मुंगेर: 8 मार्च 2025 :: महिला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “महिला बाल विकास निगम द्वारा मुंगेर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में “निशा ओंकार कला कुंज” मुंगेर के कलाकारों द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” नाटक प्रस्तुती के पश्चात हमारे संस्था NOKK के सचिव एवं अभिनेता निर्देशक श्री रितेश मिश्रा जी को सुश्री रेखा मैम के द्वारा सम्मानित किया गया!
उसी कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें! कलाकारों में: रितेश मिश्रा, स्नेहा, उर्मिला देवी, रिया, लिजा, रागिनी, सोनम, तनु, सोना, अश्विनी, राजनंदिनी, प्रस्तुति नियंत्रक: रूपेश मिश्रा (प्रोडक्शन मैनेजर) प्रॉप्स एवं ध्वनि नियंत्रक: कुमार हर्ष! लेखन एवं निर्देशन : श्री रितेश मिश्रा
