वसंतोत्सव: कलाकारों के राग विस्तार, बंदिश और होरी की मोहक प्रस्तुतियों से वसंतोत्सव जीवंत हो उठा’

Uncategorized

पटना: 8 मार्च 2025 :: पटना स्थित भारतीय नृत्य कला मंदिर में कल की शाम यादगार रही. कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित वसंतोत्सव में कलाकारों ने राग विस्तार, बंदिशों और होरी की धुन से ऐसा समां बाँधा कि लगा जैसे वसंत सजीव हो उठा हो और होली से पहले ही उत्सव की छटा बिखर गयी।
इंदौर की गायिका, शोभा चौधरी ने एक से एक बंदिशें सुनाईं। शोभा चौधरी ने शास्त्रीय गायन की शिक्षा अनेक गुरुओं, पं माधवराव जोशी, पं वामनराव राजुरकर, पं बालासाहेब पूछवाले तथा पंसी आर व्यास से ली और ठुमरी गायन में इन्हे विदुषी गिरिजा देवी से मार्गदर्शन मिला था। ये आकाशवाणी की बी हाई ग्रेड कलाकार हैं तथा देश भर में इन्होने कार्यक्रम दिया है।
आज के कार्यक्रम की शुरुआत इन्होने राग श्री में एक बंदिश से की. इसके बाद इन्होंने पंडित सी आर व्यास रचित एक बंदिश गाई। इसके बाद शोभा चौधरी ने रागमाला सुनाया जो सोलह रागों की एक लडी थी। कार्यक्रम का समापन एक होरी गायन से हुआ। तबला पर थे अमिताभ सेन और हारमोनियम पर रहे सुजान चैटर्जी।
वसंतोत्सव का समापन डॉ रीता दास के सरोद वादन से हुआ। मिथिला की बेटी और बिहार की पहली महिला सरोद कलाकार रीता दास तंत्र वादन के मैहर सेनिया घराने की प्रतिनिधि कलाकार हैं। इन्होने अपने पिता और गुरू प्रो सी एल दास से सरोद वादन की तालीम ली और इन्हे उस्ताद आशीष खाँ, पं विमलेंदु मुखर्जी, पं सुनील मुखर्जी और उस्ताद बहादुर खाँ से भी मार्गदर्शन मिला।
रीता दास आकाशवाणी की ए ग्रेड कलाकार हैं तथा आई सी सी आर की नामित कलाकार भी। इन्होने दक्षिण भारतीय कलाकारों के साथ भी युगलबंदी कार्यक्रम किया है। पटना के वसंतोत्सव में रुता दास ने राग झिंझोटी प्रस्तुत किया। इन्होने क्रमबद्ध स्वर विस्तार से पहले तो राग की रूप रेखा बनाई और फिर मधुर आलाप ने श्रोताओं का मन मोह लिया।
अंत में रीता दास ने सरोद पर एक विशिष्ट होरी धुन बजाई जिसे पद्मविभूषण उस्ताद अली अकबर खाँ अक्सर बजाया करतेथे. इस धुन यूँ लगा जैसे सभागार में होली उत्सव साकार हो गया हो। इनके साथ तबला पर थे दिल्ली निवासी फर्रुखाबाद घराने के नामीगिरामी उस्ताद अख्तर हसन। अंत में संस्था के सचिव सजल कोसर ने सभी कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *