पटना: 27 फरवरी 2025 :: मिथिला क्षेत्र के विकास को लेकर एक नई उम्मीद जगी है। सामाजिक कार्यकर्ता और युवा लोजपा के राष्ट्ीय उपाध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा का कहना है कि बिहार सरकार में जिस प्रकार से दरभंगा से विधायक संजीव सरावगी और जाले से विधायक जीवेश कुमार को शामिल किया गया है, उससे मिथिला क्षेत्र के विकास को गति मिलने की संभावना और अधिक बढ़ गई है। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. झा ने इस बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि नए मंत्रियों की नियुक्ति से मिथिला के अधूरे पड़े विकास कार्यों में तेजी आएगी।
लोजपा नेता डॉ विभय कुमार झा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में मिथिला क्षेत्र है। लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री क्षेत्र के विकास योजनाओं को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। डॉ. झा ने कहा कि मिथिला क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और रोजगार के मामले में अभी भी कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। हालांकि, सरकार ने हाल के वर्षों में कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया है, लेकिन नए मंत्रियों के आने से इन योजनाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से लागू करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मिथिला के विकास के लिए दरभंगा एम्स, दरभंगा एयरपोर्ट, रेलवे नेटवर्क का विस्तार, जल-निकासी की समस्या का समाधान और बड़े उद्योगों की स्थापना जैसे मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ काम करने की जरूरत है। साथ ही, क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए नई नीतियों को लागू करना जरूरी है। डॉ. विभय कुमार झा ने नए मंत्रियों से अपील की कि वे मिथिला क्षेत्र की संस्कृति, भाषा और परंपराओं को सहेजते हुए विकास को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि यदि सरकार समर्पण के साथ कार्य करे तो आने वाले वर्षों में मिथिला राज्य और देश के आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।
एक सवाल के जवाब में लोजपा नेता डॉ. विभय कुमार झा ने कहा कि सिर्फ सरकार पर निर्भर रहने के बजाय मिथिला के लोगों को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। उन्होंने स्थानीय नेताओं, बुद्धिजीवियों और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे क्षेत्र की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने और उनके समाधान के लिए सामूहिक प्रयास करें।