पटना: दिनांक 25- 01- 2025:: जे. डी. वीमेंस कालेज के राजनीति विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय मतदान दिवस के शुभ अवसर पर भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षको एवं छात्राओ के द्वारा मताधिकार के अधिकार के प्रयोग का शपथ लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्या मीरा कुमारी ने छात्राओ को मतदाता दिवस की शुभकामना देते हुए मतदान दिवस का महत्व बताया तथा छात्राओ को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। अतिथियो का स्वागत का स्वागत प्रो. इरा यादव ने किया तथा छात्राओ को युवा शक्ति का महत्व बताया तथा उन्हे उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया। बिषय परिवर्तन करते हुए प्रो. पूनम कुमारी ने मतदान दिवस के इतिहास और महत्व पर बिस्तार से प्रकाश डालते हुए युवा वर्ग की भूमिका पर प्रकाश डाला। जज के तौर पर प्रो.कविता श्रीवास्तव मौजूद रही। समारोह मे प्रो रैखा मिश्रा,प्रो. सुमिता सिह ,प्रो मालिनी बर्मा , प्रौ. बिजयलक्ष्यमी डॉक्टर अपराजिता डॉक्टर लक्ष्मी सहित सभी शिक्षकायें उपस्थित रही। भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश निम्न छात्राएं आंचल झा, श्वेता और अनुष्का रही जबकि.पोस्टर में अंकिता, खुशी एवम प्रियंका रही। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अंशिका गुप्ता ने किया।