बिहार की अधिकारी रूबी चौधरी जो कि सीबीआई पटना में पदस्थापित हैं, सम्मानित हुईं

National

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीबीआई के नवीनतम भारतपोल पोर्टल (Bharatpol Portal) की लॉन्चिंग 7 जनवरी 2025 को की।
इस पोर्टल की मदद से विभिन्न राज्यों की पुलिस INTERPOL से सीधे जुड़ सकेगी। अमित शाह ने बताया कि कैसे भारतपोल के जरिए साइबर क्राइम, फाइनेंशियल क्राइम, ऑर्गेनाइज्ड क्राइम, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, इंटरनेशनल क्राइम के मामलों में जांच में तेजी आएगी और रियल टाइम जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी। हालांकि यह portal सीबीआई के ही अधीन काम करेगा पर अच्छी बात यह है इस नए BHARATPOL पोर्टल की मदद से किसी भी राज्य की पुलिस अब सीधे INTERPOL की मदद ले सकेगी और अपराध और अपराधियों से संबंधित जानकारी जुटा सकेगी। इस तरह आगे चलकर भारतपोल पोर्टल देश की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने में मददगार साबित होगी।
अमित शाह ने इसके त्वरित क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण एवं SOP तैयार करने का निर्देश भी सीबीआई निदेशक को दिया।
इस अवसर पर सीबीआई के 35 अफसरों को उत्कृष्ट सेवा एवं अन्वेषण हेतु मेडल भी प्रदान किए गए। इन अफसरों में बिहार की अधिकारी रूबी चौधरी, DySP भी शामिल हैं जो कि सीबीआई पटना में पदस्थापित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *