बेगूसराय: 7 दिसंबर :: 2023 :: लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक आईपीएस विकास वैभव का ईमानदारी से दिया गया संदेश आज तीव्रता से जन‐ जन का संदेश बनता जा रहा है। लोगों को बेहद गर्व हो रहा कि आईपीएस विकास वैभव बेगूसराय के लाल हैं और युवाओं के लिए चिंतनशील हैं। बेगूसराय के कई प्रखंडों में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान का कार्यक्रम अब तक सफलता से हो चुका है। इसी क्रम में बुधवार को चेरियाबरियारपुर विधानसभा के मझौल पुस्तकालय पर संवाद का आयोजन किया गया । जहां आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि “बिहार में शिक्षा, समता और उद्यमिता के विकास से ही बिहार सुंदर राज्य बनेगा और अपने पुराने गौरव को प्राप्त करेगा। इसी के तहत बिहार के अब तक 35 जिलों में युवा संवाद किया जा चुका है। पहली बार बृहत जन संवाद जीडी कॉलेज बेगूसराय में किया जा रहा है। लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के अंतर्गत बिहार के सभी जिलों, भारत के महानगरों तथा विदेशों में अभी तक सभागारों में हुए सहस्राधिक (1000+) कार्यक्रमों के पश्चात अब मिलेंगे राष्ट्र कवि दिनकर की भूमि के मुक्ताकाश में 10 दिसंबर को अभियान के अंतर्गत प्रथम बृहत जन संवाद में सभी के लिए संदेश नमस्ते बिहार ! उद्देश्य है जातिवाद, संप्रदायवाद, लिंगभेद आदि लघुवादों से मुक्त उज्ज्वलतम उत्कर्ष पर स्थापित अपना बिहार हो! इस संदेश का असर व्यापक रूप से बेगूसराय के लोगों में होने लगा हैं।” लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के स्टेट कोर्डिनेटर राहुल कुमार सिंह ने कहा कि “बेगूसराय के विभिन्न विधानसभा, प्रखंडों, पंचायतों का भ्रमण करने पर सुखद संदेश प्राप्त हुआ है। लोग आईपीएस विकास वैभव द्वारा मार्गदर्शित अभियान से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं। हर्ष के साथ 10 दिसंबर को जीडी कॉलेज आयेंगे और लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के अंतर्गत होने वाले नमस्ते बिहार कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। कार्यक्रम को लेकर वैसे तो बेगूसराय के सभी लोगों में उत्साह है पर, युवाओं के अंदर ज्यादा है। वे खासतौर से, आईपीएस विकास वैभव को सुनने के लिए और उनसे प्रेरणा लेने के लिए जीडी कॉलेज आयेंगे।” बेगूसराय के प्रभारी प्रभाकर कुमार राय ने सभी को न्योता देते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों ने भी जीडी कॉलेज में आने के लिए और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग हेतु अपनी सहमती जताई है। उम्मीद है कि यह आयोजन आप सबकी उपस्थित से ऐतिहासिक होगी । इस अवसर पर बिपिन कुमार मुखिया,सुरो मुखिया गोपाल, रमेश, राबिनेश सिन्हा, महेश भारती, दिवाकर भारती आदि उपस्थित थे। वही इस कार्यक्रम के उपरांत आईपीएस आईजी विकास वैभव मंझौल में पूर्व मंत्री राम जीवन सिंह से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।