कुमारी स्वाति
जे डी वीमेंस कॉलेज , एन एस एस इकाई एवम् एम एस एम ई के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय उद्यमिता जगरुकता कार्यक्रम कराया गया। जिसमे सूक्ष्म लघु मध्यम इंटरप्राइजेज से मुरलीधर झा, उषा तिवारी, अंकेश् कुमार, सपना जी उपस्थित थी। इन लोगों ने कार्यक्रम में बड़े उत्साह से हमारी बच्चियों को बतलाया कि एक महिला चाहे तो किस तरीके से अपना उद्योग चला सकती हैं और बहुत आसानी से उद्यमी भी बन सकती हैं। कार्यक्रम बहुत ही लाभकारी रहा बच्चों ने बहुत कुछ टेक्निकल पार्ट सीखा । साथ ही साथ एमएसएमई के द्वारा एक एक महीने का कार्यक्रम जिसमें की नारियल से बने सजाने उपयोग मे लाने की सामग्रियों को बनाने का कार्यक्रम भी स्टार्ट होने का अनाउंसमेंट किया गया। यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर से स्टार्ट हो करके 24 नवंबर तक चलेगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मीरा कुमारी, आइ क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर मालिनी वर्मा, नेक कोऑर्डिनेटर सुमित सिंह,रीता दास उपस्थित थी। पूरे कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ हिना रानी एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर ने किया।