पटना : 28 जुलाई 2023 :: शिक्षा विभाग, पटना विमेंस कॉलेज में वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे के अवसर पर व्याख्यान आयोजित किया गया। वन लाइफ वन लीवर विषय पर आधारित व्याख्यान विशेषज्ञ एमडी डॉक्टर अवनीश कुमार (सीनियर कंसल्टेंट गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट ) वायरल हेपेटाइटिस विषय को उजागर किया । हमारी शरीर में लीवर की महत्ता और उसके स्वास्थ के लिए जागरुक किया। हेपेटाइटिस की आधारभूत जानकारी देते हुए उसके लक्षण तथा यह लोगों में कैसे फैलता हैं इससे भी रूबरू कराया। हेपेटाइटिस बी और सी से हमारे लीवर पर विशेष रूप प्रभाव पढ़ते हैं, इसके लक्षणों की पहचान कर पाना मुश्किल होता है इसके प्रति हमें सजक किया। व्याख्यान के अंत में प्रशिक्षुओ शिक्षिकाओ ने कई सवाल किए जिसका एक एक कर जवाब डॉ अवनीश कुमार ने बड़ी सहजता से दिया। प्रशिक्षुओं ने यह जानना चाह कि हेपेटाइटिस, जॉन्डिस, टाइफाइड में क्या अंतर है ? बच्चो में फैटी लीवर के क्या कारण हो सकते है? और उन्हें किस प्रकार से स्वस्थ रखा जा सकता है? सभी सवालों को डॉ अवनीश ने छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया तथा साथ ही स्वस्थ भोजन निषेध मद्यपान सेवन सुरक्षित जीवन शैली की सलाह भी बताया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ रश्मि सिन्हा (सहायक अध्यापिका) ने संबोधन कर अतिथि का परिचय दिया। व्याख्यान का संयोजन कल्चरल कोऑर्डिनेटर श्रीमती यामिनी (सहायक अध्यापिका) ने किया। कमलेश मिश्रा, सीनियर मैनेजर, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी लाइफ साइंसेज अ फार्मा कम्पनी) व्याख्यान आयोजित करने में मुख्य भूमिका में थे। कार्यक्रम के अंत में आलिया खुर्शीद ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कोऑर्डिनेशन यामिनी, सहायक प्राध्यापक ने किया।