पटना: 12 जुलाई 2023 :: शिक्षा विभाग, पटना विमेंस कॉलेज में शिक्षण सहायक सामग्री पर दो दिवसीय (11 एवं 12 जुलाई 2023) कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के विशेषज्ञ के रूप मे मिस यामिनी (सांस्कृतिक संयोजिका व सहायक प्राध्यापक ), डॉ नीतू चौहान (सहायक प्राध्यापक) एवं मिस रितिका श्री (सहायक प्राध्यापक) थीं।
कार्यशाला के पहले दिन डॉक्टर नीतू चौहान एवं मिस रितिका श्री ने शिक्षण सहायक सामग्री से छात्राओं को परिचित कराया एवं इसके पश्चात उन्हें प्रैक्टिकल कराया। कार्यशाला के पहले दिन दूसरे सत्र मे मिस यामिनी ने चार्ट पेपर से शिक्षण सामाग्री को बनाने के लिए कटिंग और रंगों के चयन, तथा चित्र के बैलेंस के बारे मे बारीकी से बताया।
कार्यशाला के दुसरे दिन की शुरुआत लो कॉस्ट टीचिंग एड के प्रशिक्षण से प्रारंभ हुआ। जिसने मिस यामिनी ने भिन्न-भिन्न शिक्षण सहायक सामग्री मॉडल की जानकारी दी जैसे फ्लिपबुक, फ्लैश कार्ड, फ्लिप चार्ट, स्पाईरल बुक, थ्री डी मॉडल इत्यादि। साथ ही उन्होंने इसे किस तरह बनाया जाता है इसकी भी जानकारी दी। इसके पश्चात छात्राओं को चार्ट पेपर पर लघु शिक्षण सहायक को पाठ योजना में लगाने सिखाया। कार्यशाला सह प्रदर्शनी के अंतिम चरण मे सभी शिक्षकगण द्वारा निरीक्षण किया गया।
शिक्षण सहायक सामग्री के प्रदर्शनी से दो दिवसीय कार्यशाला का अंत मे डॉ सिस्टर एम. सरोज ए. सी. (शिक्षा विभाग की प्रमुख व डीन) ने निरीक्षण के दौरान सभी के कार्यों की सराहना किया।