पटना : 27 अप्रैल 2023 :: राष्ट्रीय सेवा योजना पटना विश्वविद्यालय टीम द्वारा क्षेत्रीय निर्देशक बिहार झारखंड पीयूष परांजपे का विदाई समारोह मनाया गया जिसमें पटना कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी सह विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग डॉ अविनाश कुमार , गणतंत्र दिवस परेड सह संसद रिटर्न्स , ब्रांड एंबेसडर ,वरीय एव सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका दीपांजलि कुमारी , पूर्व स्टेट ब्रांड एंबेसडर विश्वजीत कुमार राष्ट्रपति सम्मानित नीरज कुमार , आर डी रिटर्न्स सौम्या प्रकाश , राष्ट्रीय एकीकरण शिविर रिटर्न्स गौरव प्रकाश ,और तृषा ,स्वयंसेवक नितिन बिट्टू ,जे के टी कॉलेज के टीम लीडर सुंदरम कुमार शामिल थे सभी ने पीयूष परांजपे सर को बधाई दिए है।
इस विदाई समारोह में सभी अधिकारी एव कर्मचारी उपस्थित रहे जिसमे युवा अधिकारी पी मंडल , युवा सहायक दीपक मंडल , सहायक योगेन्द्र कुमार , उच्च वर्गीय लिपिक दीपक कुमार ,कुणाल कुमार , क्रिसले ,संदीप आदि मौजूद रहे विदाई समारोह में सभी अधिकारियों एवं स्वयंसेवको ने क्षेत्रीय निर्देशक को काफी मिस किया इस कार्यक्रम में मिस दीपांजलि को क्षेत्रीय निर्देशक द्वारा सम्मानित किया गया पीयूष परांजपे ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना पटना विश्वविद्यालय की टीम हमेशा सक्रिय भूमिका में रहा है एव वहाँ कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुहेली मेहता , कार्यक्रम पदाधिकारी एव स्वयंसेवक राष्ट्रीय लेवल पर पटना विश्वविद्यालय के साथ साथ बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके है।