पटना: 13 मार्च 2023 :: कला एवं शिल्प महाविद्यालय में भारत के प्रसिद्ध चित्रकार हर्ष वर्धन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो अपना लक्ष्य खुद निर्धारित कीजिए तथा जीवन में हमेशा उच्च सोच और विचार रखना चाहिए अगर लक्ष्य उच्चा होगा, तो अवसर भी उसी तरह का मिलेगा और आप अपने जीवन को बेहतर तरीके से व्यतीत कर सकते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि बहुत हि सौभाग्य की बात है कि आज हमारे बीच हर्ष वर्धन जी आए हैं, इन्होंने अपने मेहनत के बल पर कला के क्षेत्र में अपना स्थान बना रखा है तथा 40 साल से कला समर्पित जीवन जी रहे हैं।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार पाण्डेय, आर्ट कॉलेज के पूर्व छात्र नरेंद्र पाल, प्राध्यापक एस. श्रीवास्तव, प्राध्यापक मजहर, ओसामा, अवधेश झा, अश्विनी कुमार तथा कॉलेज के छात्र एवं छात्रा।