पटना: 6 मार्च 2023 :: श्रेष्ठ क्लिनिक पटना की चिकित्सक डॉॅ श्रुति दिव्यांशु द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 5 मार्च 2023 को पटना के बी.वी.एच.ए. सभागार में लैंगिक समता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया साथ ही साथ होली मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीना जैकब (नवजीवन एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ) के निदेशक ने संबोधित करते हुए कहा की नारी सशक्तिकरण के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटना वीमेंस कॉलेज के मीडिया एवं कम्युनिकेशन की विभाग प्रमुख डॉ मिनाती चेक्लोनोविस ने कहा कि हमारा समाज लैंगिक स्तर पर ही भेद भाव करता है जबकि महिलाएं पुरुष से कदम से कदम मिलाकर चल रही है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि दिनेश्वर लाल दिव्यांशु ने कविता के माध्यम से अपनी बात को रखा। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मंजू लाल, मनोवैज्ञानिक अनामिका, समाज सेवी प्रगति आनंद, कलाकार अंशुमाला, सपन मजुमदार, अधिवक्ता अशोक कुमार, डॉ डी. पी. सिंह आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ श्रुति दिव्यांशु ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रगति आनंद ने किया।