मधुबनी/पटना :: 8 जनवरी 2023 :: संदीप फाउंडेशन श्री राम पॉलिटेक्निक के प्राचार्य प्रो० संजय कुमार झा की अध्यक्षता में सप्तदिवसीय वेमिनार कार्यक्रम रविवार को संपन्न किया गया। ज्ञात हो कि ‘Innovation with emerging technology’ के लिए छात्रों के अंदर कौशल विकास हेतु इस कार्यक्रम का आगाज किया गया था । कार्यक्रम का उद्घाटन श्री राम पॉलिटेक्निक के प्राचार्य 4 जनवरी को भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के पूर्व प्राचार्य प्रो०(डॉ०) निर्मल कुमार की ऑनलाइन उपस्थिति में किये थे, जो लगातार 8 जनवरी तक चलता रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० बी० एन० त्रिपाठी, डॉ० निवास राव, डॉ० विधानचन्द्र चौधरी आदि थे । कार्यक्रम के उद्घाटन -सत्र में माननीय अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य प्रो० संजय कुमार झा ने अपनी वाक् पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उन्होंने बातचीत के क्रम में बताया कि, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों को नवीनतम तकनीकी एवं कॉर्पोरेट जगत की आवश्यकताओं के बारे में समय -समय पर अवगत करना अनिवार्य है । जिसके लिए हम सदैव प्रयासरत रहते हैं, हमारा प्रयास रहता है कि समय-समय पर सेमिनार, वेमिनार, विशेष- व्याख्यान एवं कार्यशालाओं का आयोजन होता रहे ।
इस श्रृंखला के प्रथम दिवस प्रो०(डॉ०) निर्मल कुमार, डायरेक्टर भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (B.C.E.) ‘वर्तमान परिदृश्य में इंजीनियरों की भूमिका’ विषय पर विशेष व्याख्यान दिया । गुरुवार को प्रो० (डॉ०) धर्मेंद्र कुमार धीर, डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एन० आई० टी० पटना ने ‘माइक्रोटेक्नोलॉजी और उसकी चुनौतियां’ विषय पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया । शनिवार को प्रो० (डॉ०) विकास चौबे, डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग एन० आई० टी० पटना ने ‘आपूर्ति, श्रृंखला और स्थिरता’ विषय पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया । रविवार को प्रो० (डॉ०) निवास राव ने ‘इनोवेशन’ विषय पर विशेष व्याख्यान प्रदान किया । साथ ही उन्होंने छात्र- छात्राओं को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी देते हुए प्रथम प्रयास में ही इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बहुत सारे टिप्स दिए ।
संदीप फाउंडेशन के प्रो० सुजीत कुमार मिश्र के संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम के संयोजक प्रो० अजय कुमार, प्रो० चन्द्र प्रकाश एवं को- ऑर्डिनेटर के रूप में संस्थान के प्रो०रवि कुमार, प्रो०मनीष कुमार झा, प्रो० नम्रता एन० झा, प्रो० आर० के० झा थे ।
वेमिनार की सराहना करते हुए मंच संचालक ने कहा कि, छात्रों को अग्रणी बनाए रखने के लिए कॉलेज द्वारा किए जा रहे प्रयास सर्वथा सराहनीय है । सभी दिनों के कार्यक्रम में विभाग के सभी विभागाध्यक्ष शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति थी ।
रविवार को छात्रों में प्रमाण-पत्र वितरित किया गया । अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे श्री राम पॉलिटेक्निक के प्राचार्य प्रो० संजय कुमार झा सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा कर दी।