पटना: 7 नवंबर 2022 :: कला एवं शिल्प महाविद्यालय में पंडित पार्थो बोस की सितार की झंकार प्रस्तुत किया गया। पंडित पार्थ ने कार्यक्रम का आरंभ राग हमीर से आलाप के साथ गत, लय ताल के साथ सुंदर चलन का प्रदर्शन करते हुए झाला के साथ श्रोताओं को आत्म विभोर कर दिया। कार्यक्रम का अंत राग कीरवानी में दादरा पर आधारित धुन के साथ किया। पंडित पार्थो के साथ तबले पर पंडित आर्को दीप दास ने विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए तबले का जादू बिखेरा। प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार पांडेय एवं प्रोफेसर नीरा चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कर के कार्यक्रम का आरंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक गण विद्यार्थी एवं शहर के अनेक संगीत प्रेमी उपस्थित थे।