मधुबनी : 8 सितंबर 2022 :: संदीप फाउंडेशन श्री राम पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ संजय कुमार झा की अध्यक्षता में नैना झा ऑडिटोरियम हॉल में “Energy, Economics and Chaos” विषय पर ‘विशेषज्ञ व्याख्यान’ आयोजित किया गया । स्पीकर के रूप में आर०के० कॉलेज मधुबनी, बिहार के फैकेल्टी ऑफ इकोनॉमिक्स प्रो० अवधेश कुमार, पी०एच०डी० फ्रॉम जे०एन०यू० नई दिल्ली, एक्स फैकेल्टी हिंदू कॉलेज एण्ड देशबंधु कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली एवं वर्तमान में आर के कॉलेज मधुबनी के साथ काम कर रहे हैं की गरिमामयी उपस्थिति थी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि डॉ० अवधेश कुमार, श्री राम पॉलिटेक्निक के प्राचार्य प्रो० संजय कुमार झा एवं विभाग के सभी विभागाध्यक्षों ने दीप प्रज्जवलन के बाद सरस्वती चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। अतिथि का स्वागत विभाग के डॉ० संजीव कुमार एवं प्रो० राघवेंद्र कुमार झा ने मिथिला के परंपरानुसार- पाग, अंग-वस्त्र एवं पुष्प-गुच्छ प्रदान कर किया।
मंच संचालन विभागाध्यक्ष प्रो० मनीष कुमार झा कर रहे थे। अपने अभिभाषण में प्राचार्य श्री संजय कुमार झा ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत करते हुए उनके परिचय को भी सभी के सामने साझा किया।
रिसोर्स पर्सन ने अपने अभिभाषण में उर्जा अर्थशास्त्र का एक विस्तृत क्षेत्र के रूप में समाज में विभिन्न ऊर्जाओं की आपूर्ति तथा उपयोग से संबंधित विषयों की जानकारी देते हुए कहा कि, यह एक व्यापक वैज्ञानिक विषय क्षेत्र है जिसमें समाज की ऊर्जा आपूर्ति और उपयोग से संबंधित विषय शामिल हैं । उर्जा सेवाओं की लागत और संबद्ध मूल्य को ध्यान में रखते हुए उस दक्षता को आर्थिक अर्थ देता है, जिस पर ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकता है।
कार्यक्रम में संदीप फाउंडेशन श्री राम पॉलिटेक्निक के संदीप सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी और संदीप विश्वविद्यालय के डीन, रजिस्टर, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति थी। पूरा ऑडिटोरियम हॉल छात्रों से भरा हुआ था। रिसोर्स पर्सन का अभिभाषण सुन छात्रों में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा था।