बिहार पारा स्‍पोर्ट्स के अध्‍यक्ष समीर कुमार महासेठ को बिहार के उद्योग मंत्री बनाये जाने पर दिव्‍यांगजनों में खुशी के लहर

Politics

पटना: 16 अगस्‍त 2022:: बिहार पारा स्‍पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष समीर कुमार महासेठ को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री, नीतीश कुमार के पुनः 8वीं बार मुख्‍यमंत्री एवं तेजस्‍वी यादव को उपमुख्‍यमंत्री बनाये जाने पर बिहार पारा स्‍पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव, संदीप कुमार एवं बिहार सरकार के पूर्व राज्‍य आयुक्‍त दिव्‍यांगजन डॉ० शिवाजी कुमार साथ ही पारा स्‍पोर्ट्स एसोसिएशन के सैंकड़ों खेल प्रशिक्षक, पांच सौ से ज्‍यादा दिव्‍यांग खिलाड़ीयों, समाजसेवी, अभीभावकगण, एवं दिव्‍यांगजनों ने नीतीश कुमार, तेजस्‍वी यादव एवं समीर कुमार महासेठ को बधाई दी ।
ज्ञात हो कि समीर कुमार महासेठ विगत 20 सालों से स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स बिहार, समर्पण, चाईल्‍ड कन्‍सर्न, बिहार पारा स्‍पोर्ट्स एसोसिएशन एवं बिहार एसोसिएशन पर्सन विथ डिस्‍बलिटिज से जुड़कर दिव्‍यांगजनों के लिए उत्‍थान, जन -जागरूकता, विकास एवं पुनर्वास के लिए हमेशा तत्‍पर रहे हैं साथ ही बौद्धिक दिव्‍यांग, सेरेब्रल पाल्‍सी, ऑटिज्‍म एवं बहु दिव्‍यांग बच्‍चों के शिक्षण, प्रशिक्षण, खेल-कूद, व्‍यावसायिक प्रशिक्षण दिलाकर समाज के मुख्‍यधारा में जोड़ते हुए स्‍वावलंबन एवं आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए अग्रणी रहे हैं।
बधाई अभिभाषण में पूर्व राज्‍य आयुक्‍त दिव्‍यांगजन डॉ० शिवाजी कुमार ने कहा कि समीर कुमार महासेठ उच्‍च विचार सादगी जीवन के व्‍यक्ति हैं उन्‍होंने शुरू से ही दिव्‍यांग बच्‍चों के प्रति उनका स्‍नेह, प्रेम एवं उनके विकास के लिए सोंचते रहते हैं इन दिव्‍यांगजनों के ही पुण्‍य प्रताप से आज इस मुकाम पर हैं। मुझे आशा ही नहीं पुर्ण विश्‍वास है कि आगे भी दिव्‍यांगजनों पर अपनी कृपा बनाये रखेंगे।
बधाई देनेवालों में मुख्‍य रूप से प्रोग्राम मेनेजर संतोष कुमार सिन्हा, सुगंध नारायण प्रसाद, लक्ष्मीकान्त कुमार, शेखर चौरसिया, रौशन कुमार, सत्यम कुमार, नीतु कुमारी, गुडु कुमार, आदि ने बधाईयां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *