- जितेन्द्र कुमार सिन्हा
पटना: 03 जुलाई 2022 :: सामाजिक संस्था “खिलखिलाहट : एक मुस्कान की किरण” की तरफ से नेत्रहीन बालकों के विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्य से पटना के कदमकुआँ स्थित नेत्रहीन विद्यालय के प्राचार्या के साथ एक बैठक की।
उक्त बैठक की जानकारी देते हुए “खिलखिलाहट” के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि हमारी संस्थान नेत्रहीन विद्यार्थियों के चेहरे पर एक मुस्कान आये जो इस संस्था का उद्देश्य भी है, इससे संबंधित वार्ता स्कूल के प्राचार्य से किया गया। बैठक में विद्यार्थियों के लिए एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमती हुई है।
बैठक में “खिलखिलाहट” के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, सदस्य निशा परासर, विद्यालय की प्राचार्या रेखा मैडम, विद्यालय के लिपिक अरविंद तिवारी और वरीय नेत्रहीन शिक्षक संजय राय उपस्थित थे।
बैठक में विद्यालय की प्राचार्या रेखा मैडम ने एक सुझाव भी दिया कि आद्रा नक्षत्र चल रहा है और सभी लोग अपने घर में आद्रा मनाते हैं, अच्छा होगा कि यदि वही खाना नेत्रहीन बच्चों को भी कराया जाए, तो अच्छा होता।संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने इस विचार पर अपनी सहमति दे दी और बहुत जल्द ही नेत्रहीन छात्रों के साथ आद्रा मनाने का आश्वासन दिया।