एन. एस. एस. से जुड़ कर बच्चे अपना व्यक्तित्व निखार सकते हैं

Education

पटना: कला एवं शिल्प महाविद्यालय पटना में एन एस एस के बैनर तले उन्मुखी कार्यक्रम (orientation program) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पटना विश्वविद्यालय कि एन एस एस कोर्डिनेटर डाo सोहेली मेहता थीं। कार्यक्रम की सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद डाo सोहेली मेहता जी ने एन एस एस से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों को दी साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि एन एस एस से जुड़ कर बच्चे अपने व्यक्तित्व को कैसे निखार सकते हैं कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाo अजय पांडे सहित सभी शिक्षक गण डाo बिनोद कुमार, डाo राखी कुमारी , डाo रश्मी कुमारी असिo प्रोo मजहर इलाही मौजूद रहे संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी संगीता ने की। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo अजय कुमार पाण्डेय ने सभा को संबोधित करते हुए अतिथि महोदया का धन्यवाद किया और सभा का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *