दिवगंत दिव्यांग की प्रतिमा अनावरण करने नालंदा पहुंचे डॉ शिवाजी कुमार

Uncategorized

नालंदा: जिला डीपीजी नालंदा द्वारा प्रेषित जानकारी के अनुसार डॉ शिवाजी कुमार कल दिनांक 13.12.2021 को एकंगरासराय थाना क्षेत्र के निवासी दिवगंत” दिव्यांग मदन प्रसाद” की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए कल नालंदा पहुंच रहे है। इस मौके पर डॉ कुमार के साथ बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटीज के उपाध्यक्ष ह्रदय यादव, कुमार रौशन लाल (जिला डीपीजी अध्यक्ष), रंजीत यादव ( जिला डीपीजी उपाध्यक्ष), अभिजीत कुमार (महासचिव), संटू कुमार (सचिव), सीमा कुमारी (संयुक्त सचिव ), अनिरुद्ध कुमार,( मीडिया प्रभारी), मनोरंजन पांडे ( सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी), अमित पांडे (खेल प्रभारी), शांति कुमार एवं पिंकी कुमारी (महिला सदस्य), सुरेंद्र यादव (कानूनी सलाहकार प्रभारी ),संजय कुमार (डीपीओ ), कमलेश कुमार (चिकित्सा सलाहकार प्रभारी), सहदेव कुमार (योजना निगरानी प्रभारी), वीरेश कुमार (आरटीआई एक्टिविस्ट), प्रवीण कुमार (प्रोग्राम मैनेजर),अनिल पांडे (शैक्षणिक प्रभारी), धीरज कुमार (कला एवं शिल्प प्रभारी), बबिता कुमारी (सदस्य), मुनी कुमारी, मुना कुमार, मनोज कुमार (सदस्य) के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचल पदाधिकारी ,थाना अध्यक्ष , चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य सरकारी पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे। आपको बता दे की दिव्यांग मदन प्रसाद की मृत्यु धोबिया बिगहा गांव के असामाजिक तत्वों के द्वारा ही 12.08.2021 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही डॉ शिवाजी कुमार ने हत्या कांड की जांच कर मृतक की पत्नी को सरकारी मुआवजे देने एवं दिवगंत दिव्यांग की प्रतिमा बनाने के लिए निर्देशित किया था। उक्त मौके पर राधा कांत प्रसाद (अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा), गीता कुमारी (प्रखंड विकास पदाधिकारी एकंगरसराय), महेंद्र गुप्ता (अंचलाधिकारी एकंगरसराय), अभिषेक कुमार (कल्याण पदाधिकारी एकंगरसराय), संतोष कुमार ( थाना अध्यक्ष एकंगरसराय), ह्रदय यादव (पीडब्ल्यूडी जिलाध्यक्ष नालंदा), संतोष प्रसाद (जिला परिषद सदस्य), प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी के साथ सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *