पटना: कला एवं शिल्प महाविद्यालय में मुंबई स्थित जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स के प्रोफेसर राजेंद्र पाटिल की कला प्रदर्शनी एवं व्याख्यान सोमवार को आयोजित किया गया। व्याख्यान के दौरान अपनी कला यात्रा के 30 से ज्यादा वर्षों के अनुभव को विद्यार्थियों के साथ बताते हुए उन्होंने विश्व की अमूर्त कला को बड़े ही महत्व से समझाया। अनेक महत्वपूर्ण कलाकारों का संदर्भ देते हुए छात्रों के प्रश्नों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अमूर्त कला का व्यापक संसार है। ऐसे में इसमें असीम संभावनाएं हैं। इसलिए आपलोग पूरे जोश, जुनून और कला कर्म के साथ बढ़ें। जरूर सफलता मिलेगी। आप जरूर इस क्षेत्र में खुद को स्थापित कर पाएंगे। उन्होंने स्लाइड शो के माध्यम से अपने छापा चित्र, मूर्तियों, ड्रॉइंग्स और चित्रों के सहारे अपने रचना संसार को व्याख्या की। इसके पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पांडे ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम देकर उनका स्वागत किया तथा उनके कला कर्म पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन राखी कुमारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अत्यंत वरिष्ठ लोग,छात्र मुन्नीलाल जिज्ञासु समेत महाविद्यालय के शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में निशी सिंह, प्रताप सिंह, सुनीता, राजेंद्र पाटिल, संगीता, डॉ रश्मि कुमारी,डॉ. संगीता, मनोज एवं अमित उपस्थित थे।