- जितेन्द्र कुमार सिन्हा
पटना: 26 नवम्बर 2021 :: जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) के सौजन्य से नयी दिल्ली में विश्व कायस्थ महासम्मेलन ‘उम्मीदों का कारवां’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सह- बिहार एवं झारखंड के दीपक कुमार अभिषेक ने बताया कि विश्व कायस्थ महासम्मेलन में बिहार की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कायस्थ राजाओ, साम्राज्योँ और उनके साहसिक शासनकाल का अविश्वसनीय योगदान रहा है, जिसे कायस्थ समाज एक बार फिर दोहराएगा। हम सभी को फिर से एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कायस्थ समाज को संगठित होने का आव्हान किया तथा 19 दिसंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सभी कायस्थ संगठनों को एकजुट होने की अपील भी किया है।
उक्त अवसर पर जीकेसी मीडिया और कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार-झारखंड के सह प्रभारी अनुराग समरूप एवं जीकेसी के पटना महासचिव धनंजय प्रसाद ने भी राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आगामी 19 दिसंबर को राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर विश्व कायस्थ महासम्मेलन ‘उम्मीदों का कारवां’ को सफल बनाने के सन्दर्भ में अपने-अपने विचार व्यक्त किये।