- जितेन्द्र कुमार सिन्हा
पटना: 23 अक्टूबर 2021 :: जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस) के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्राश को बनाया गया है। उक्त जानकारी जीकेसी मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि जीकेसी कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप कुमार प्राश को गुजरात के जीकेसी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर प्रदीप कुमार प्राश ने ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
प्रदीप कुमार प्राश ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उसमें अपना शत प्रतिशत योगदान देने का प्रयास करेगे। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज से जुड़े लोगों को आगे बढ़ानें में उनसे जहां तक संभव हो सकेगा, उसमें अपना योगदान देंगे तथा कायस्थ परिवार को एकजुट करेंगे।
गौरतलब है कि प्रदीप कुमार प्राश मूल रूप से राजधानी पटना के रहने वाले हैं और वह अभी गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी फार्मा कंपनी में उच्चपद पर आसीन हैं।