रक्सौल: 23 अगस्त 2021:: रविवार 22 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर भारत विकास परिषद के बैनर तले भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के लिए रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । परिषद के उपाध्यक्ष कमल मस्करा की अध्यक्षता में रक्षाबंधन उत्सव का कार्यक्रम भारत-नेपाल सीमा स्थित भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण स्थित एकीकृत जाँच चौकी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आइसीपी प्रबन्धक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह , एसएसबी. के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार सिंह , श्रीमती प्रियंका सिंह ,भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष कमल मस्करा ,वरीय सदस्य अवधेश सिंह ने संयुक्त रूप से भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलन एवं रक्षा सूत्र अर्पित कर किया गया।
परिषद के संस्कार संयोजक सुनील कुमार ने मंच संचालन किया।उन्होंने परिषद के कार्यों एवं उदेश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को देशभक्ति के रंगों से सराबोर करने के लिए रक्सौल की होनहार बेटी प्रियंका ने राखी एवं देशभक्ति गीतों पर भाव नृत्य की भावविभोर प्रस्तुति देकर खूब शमाँ बाँधा और खूब तालियां भी बटोरी। इस दौरान शहर के एसएवी एवं शारदा कला केन्द्र की छात्राओं द्वारा एसएसबी जवानों के मस्तक पर तिलक लगा कर उनकी कलाई पर रक्षा का धागा बाँध आरती उतारी गयी। व उनके लिए मंगलकामना की गयी। यहाँ तैनात एसएसबी की महिला सिपाहियों को भी छात्राओं द्वारा तिलक कर लुम्बा बाँध आरती उतारी गयी।
भारत विकास परिषद के बैनर तले रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।