एसटीईटी 2019 अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर उठायी विज्ञापन के आधार पर नियुक्ति की मांग

Regional

बिहार: 8 जुलाई 2021:: बिहार के माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों में 37,335 पदों के लिए आयोजित एसटीईटी 2019 परीक्षा उतीर्ण अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से आज सरकार के समक्ष अपनी नियुक्ति की मांगों को रखा। शिक्षकों की कमी के कारण राज्य के माध्यमिक विद्यालयों की बदहाल शिक्षा व्यवस्था व एसटीईटी 2019 के शीघ्र नियुक्ति करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से ‘अपॉइंटमेंट ऑन एसटीईटी ऐडवर्टिज़मेंट’ हैशटैग पर देश भर से लाख से अधिक लोग ट्वीटर पर उनकी मांगों के पक्ष में दिखे। अभ्यर्थियों की मांग दिन भर सोशल मीडिया में ट्रेंड में शामिल रहा। अभ्यर्थियों की मांगों को आमलोगों का भरपूर साथ मिला इसके अलावे सभी शिक्षक संगठन राजनीति दलों व कई युवा छात्र संगठनों का भी समर्थन मिला। एसटीईटी अभ्यर्थियों का कहना है कि राज्य के माध्यमिक व प्लस टू विद्यालयों की नियुक्ति के लिए आठ वर्षों बाद एसटीईटी, विज्ञापन संख्या- पीoआरo 373/2019 का आयोजन हुआ जिसमें पहले से निर्धारित 37,335 सीटों के लिए एक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। विज्ञापन में स्पष्ट जिक्र था कि इसमें सीट के बराबर कोटिवार रिजल्ट जारी किए जाएंगे। जिसमें 80,402 अभ्यर्थियों को एसटीईटी 2019 की उत्तीर्ण बताया था तथा जिसमें से 30,675 अभ्यर्थियों को एसटीईटी 2019 की मेरिट लिस्ट में शामिल बताया था। देखा जाय तो कुछ विषयों मे सीटों के बराबर या उससे कम ही अभ्यर्थी उतीर्ण एवं मेरिट लिस्ट में हुए। अब सरकार द्वारा इस बहाली को लेकर लगातार उदासीनता बरती जा रही है। ऐसे में वर्षों से प्रतीक्षारत शिक्षक अभ्यर्थियों का सब्र जबाब दे गया। अतएव अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर अपनी मांगों को उठाया एवं सरकार से आग्रह किया कि एसटीईटी 2019 अभ्यर्थियों के नियुक्ति के मार्ग में कोई बाधा नहीं है, इनकी नियुक्ति अतिशीघ्र करके राज्य की बदहाल माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *