समस्तीपुर: 6 जुलाई 2021:: बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के तत्वाधान में आज दिनांक 6 जुलाई 2021 को अपराहण 2:30 बजे से ‘समस्तीपुर जिला दिव्यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक’’ का आयोजन कोविड 19 के लिए जारी नियमों का पालन करते हुए गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया गया। आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक के मुख्य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (दिव्यांगजन विशेषज्ञ सह पूर्व राज्य आयुक्त नि:शक्तता) ऑनलाइन उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), मोती लाल सिंह (कोषाध्यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पी. डब्लू.डी.) साथ ही हिरदय यादव (उपाध्यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएब्लिटिज), कमल कुमार चौबे (संयुक्त सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), संदीप कुमार (सटेट कोऑर्डिनेटर सह दिव्यांगजन विशेषज्ञ), संतोष कुमार सिन्हा (प्रोग्राम मैनेजर, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी. डब्लू.डी.), राहुल कुमार (स्टेट पी.आर.ओ.), धीरज कुमार (स्टेट मिडिया प्रभारी), पंकज सागर (कन्सलटेंट समर्पण ए टू जेड), विनोद कुमार साहु (अध्यक्ष, समस्तीपुर जिला डी.पी.जी.), खुशबु कुमारी (सचिव, समस्तीपुर जिला डी.पी.जी.), मो० जाफीर अंसारी (मिडिया प्रभारी समस्तीपुर जिला), रूबी सिंह, रीता रानी, अजय कुमार चौरसिया, अखिलेष कुमार, अमरजीत कुमार, अमित कुमार, अमित रौशन, अनु सिंह, अरशद कमरान, अशोक कुमार, आशुतोष कुमार, बी.के. कन्हैया, चंदा कुमारी, चन्दन कुमार, विनोद कुमार, इमदादुल्लाह सिधकी, कमलेश राय, कंचन कुमार, महेन्द्र खोखर, महेन्द्र मौर्या, मो० जाफीर अंसारी, मो० असगर अली, खुशी कुमारी, कुमारी,मुकेश कुमार, नितिश कुमार, पवन सिन्हा, मोती सिंह, नित्रम चौधरी, पिंटु कुमार, प्रशांत कुमार, प्रियंका कुमारी, प्रकाश कश्यप, कश्यप,संजय कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तवा, रंजन कुमार यादव, राहुल कुमार, राहुल सिंह, रौशन कुमार, रूपेश कुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार, शोभा कुमारी, श्रवण कुमार, सुशील कुमार, सुशील कुमार पाण्डे, त्रिलोकी ठाकुर, विशाल राज, विवेक रंजन, विवेकानन्द राय, हरेप्यारे सिंह, चन्दन कुमार, समस्तीपुर जिला के सभी अनुमण्डल स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय, पंचायत स्तरीय, डी.पी.जी., अध्यक्ष, सचिव, मिडिया प्रभारी साथ ही समस्तीपुर जिला के सैंकड़ो दिव्यांगजन, दिव्यांगजन विशेषज्ञ, समाजसेवी, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समस्तीपुर जिला के सभी अनुमण्डल स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय, पंचायत स्तरीय डीपीजी, अध्यक्ष सचीव द्वारा अभी तक दिव्यांगजनों के सहायता के लिए किये गए एवं किये जा रहे कार्यों का समीक्षा करना एवं सुधार लाना था।
आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में मुख्य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के धारा 72 में दिव्यांगजन समूहों के गठन का अधिकार है, इसी धारा के तहत बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटिज ने 90 से अधिक अनुमंडल, 534 प्रखण्ड, एवं 7000 से अधिक पंचायतों में दिव्यांगजन समूहों का गठन कर बिहार के एक लाख से अधिक गांवों, कस्बों, मुहलों में दिव्यांगजनों तक पहुंच चुकी है। आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक से समस्तीपुर जिला में दिव्यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में पता चला। उन्होंने ने बताया कि सभी दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित सभी धाराओं के बारे में जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है। सभी दिव्यांगजनों को जागरूक होना होगा। हर समस्या का समाधान है यदि दिव्यांगजनों को जानकारी रहेगी समस्या के समाधान में आसानी होगी। उन्हें खुद आगे बढ़ना होगा। हमारा लक्ष्य है बिहार के सभी दिव्यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, स्किल डेवलप्मेंट, उद्यम से जोड़कर स्वाबलंबन बनाना साथ ही समाज के मुख्यधारा से जोड़ना एवं बिहार के अंतिम दिव्यांगजनों तक पहुंचना ताकि वे सम्मानित जीवन जी सके एवं अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। जबतक हम अंतिम से अंतिम दिव्यांग तक पहुंच नहीं जाता हुं तबतक मेरा प्रयास जारी रहेगा।
सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी) ने कहा कि दिव्यांगजनों को घबराने की बात नहीं है, जिस तरह से बिहार में दिव्यांगजनों का चैन बना है संगठन बना है उस संगठन के मदद से उनके समस्याओं का समाधान किया जायेगा। बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी. गांव स्तर तक के दिव्यांगजनों को जागरूक एवं स्वाबलंबन बनाने का कार्य कर रही है।
कमल कुमार चौबे, संयुक्त सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी ने बताया कि हम सभी मिलकर दिव्यांगजनों को स्वाबलंबन बनाने एवं जागरूक करने का काम करेंगे। हर समस्या का समाधान है इसलिए दिवयांगजनों को घबराना नहीं। हम सभी मिलकर सभी चुनौतियों एवं बाधाओं को पार कर आगे बढ़ेंगे। संगठन में बल है सभी दिव्यांगजन संगठित होकर एक दूसरे का मदद करें।
विनोद कुमार साहु, अध्यक्ष, समस्तीपुर जिला डी.पी.जी. ने बताया कि समस्तीपुर जिला के दिव्यांगजनों के समस्या के समाधान के लिए हम सभी मिलकर प्रयास करते हैं। मैं गांव स्तर के दिव्यांगजनो को जागरूक करने का कार्य कर रहा हूं । समस्तीपुर जिला के दिव्यांगजनों को राशन से संबंधित, पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, सर्टिफिकेशन, जिविका समूह, मनरेगा जॉब कार्ड एवं अन्य समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाता है। मेरा उद्देश्य है समस्तीपुर जिला के दिव्यांगजन सबल बने एवं समाज के मुख्य धारा से जुडे़।
सुश्री खुशबु कुमारी (सचिव, समस्तीपुर जिला डी.पी.जी.) ने बताई कि दिव्यांगजन जानकारी के अभाव में और ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी दिव्यांगजन को संगठित एवं जागरूक होने की आवश्यकता है। हम एक दुसरे से संपर्क कर एवं बात कर समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करते हैं।
मो० जाफीर अंसारी, समस्तीपुर, मिडिया प्रभारी, ने बताया कि मेरे द्वारा समस्तीपुर जिला के गांव स्तर के दिव्यांगजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। समस्तीपुर के दिव्यांगजनों को राशन से संबंधित, पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, सर्टिफिकेशन आदि संबंधित समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।
धीरज कुमार मिडिया प्रभारी ने बताया कि डॉ० शिवाजी कुमार कमीशनर साहब के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया गया है जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 एवं अन्य जानकारियों के माघ्यम से जागरूक एवं पुनर्वासित किया जा रहा है। हरेक दिव्यांगजन को इस चैनल से जुड़कर जानकारी का लाभ उठाना चाहिए।
पंकज सागर (कन्सलटेंट समर्पण ए टू जेड) ने बताया कि समर्पण ए टू जेड के माध्यम से दिव्यांगजनों को रोजगार एवं समाधान दोनो ही मुहैया करायेगा। दिव्यांगजन जिस काम में निपुन है उनको वैसा ही काम उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए हमलोग कार्यरत हैं एवं हमारा उद्देश्य सभी दिव्यागजन सवल बने।
आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में समस्तीपुर जिला के सभी अनुमण्डल एवं प्रखंड के अध्यक्ष, सचिव, मिडिया प्रभारी एवं प्रतिभागीयों ने अपने-अपने विचार रखे। दिव्यांगजनों को हो रही समस्या एवं उसके निवारण के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। अजय कुमार, अमित कुमार, अमित रौशन, हरिप्यारे सिंह, सिताराम यादव, विनोद कुमार, आदि ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से दिव्यांगजनों को जागरूक करने का जो कार्य किया जा रहा बहुत ही सराहणीय कार्य है, तथा हमलोगों द्वारा दिव्यांगजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे समाज के मुख्य धारा से जुड़ सकें। बिहार के सभी दिव्यांगजनों को जागरूक कर शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार एवं स्किल डेवलप्मेंट, उद्यम, मनरेगा जॉब कार्ड, जिवीका से जोड़ने की आवश्यकता है ताकि वे स्वावलंबन बने एवं समाज के मुख्यधारा से जुड़ सके ।
आज के समस्तीपुर जिला ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में दिलसाद आलम-समस्तीपुर, अमित कुमार, सोनु तिवारी-रोसड़ा, दिवेश कुमार, अंकित कुमार-दलसिंगसराय, अरविन्द कुमार, श्याम कुमार-पटोरी अनुमण्डल अध्यक्ष सचिव एवं मिडिया प्रभारी साथ ही चन्द्रभुषण कुमार, रौशन कुमार-समस्तीपुर, असगर अली, सोनु कुमार-ताजपुर, मोरवा, सकलदीप राय-खानपुर, श्याम कुमार, शंकर कुमार-सरायरंजन, पूसा, हुसैन आलम, मोनी कुमारी-वारिसनगर, भगवानदास, रूबी कुमारी-कल्यानपुर, बब्लु कुमार, सुरज कुमार-रोसड़ा, अफरोस, रंजीत कुमार-हसनपुर, अमित मुखिया, सागर कुमार-बिथान, अरूण कुमार, चंचला-शिवाजीनगर, सिंघिया, राहुल कुमार, अमित कुमार-बिभूतिपुर, सुन्दर कुमार अजित पाठक-दलसिंगसराय, मो० आसिफ, मो० इमत्याज-उजियारपुर, मतोष कुमार, साजन कुमार-विद्यापतिनगर, श्याम कुमार, विरेन्द्र कुमार राय-पटोरी, खुशी सिन्हा, सिराज सागर-मोहनपुर, माहिउद्दीनपुर प्रखण्ड के अध्यक्ष सचिव एवं मिडिया प्रभारी ने अपने-अपने प्रखण्ड की समस्या एवं दिव्यांगजनों के सहायता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में समीक्षा एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किये। और उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जिला के सभी दिव्यांगजनों की समस्याओं को दूर करने एवं जागरूक करने के लिए हर संभव तथा गांव स्तर तक प्रयास किया जा रहा है।
यह ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक बिहार के सभी 38 जिलों में किया जाना है। कल दिनांक 7 जुलाई 2021 (बुधवार) को औरंगाबाद जिला के दिव्यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया जायेगा।
आज के ऑनलाईन कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।