दिनांक: 6 अप्रैल 2025: श्रीराम नवमी के अवसर पर स्वर्गीय पंडित आनंदी झा जी के 43वें स्मृति वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम श्रीराम नवमी अखिल भारतीय संगीत समारोह
में अतिथि के रूप में आए मुंगेर पुलिस उप आरक्षी अधीक्षक प्रभात रंजन के द्वारा “निशा ओंकार कला कुंज” मुंगेर के सचिव एवं अभिनेता, निर्देशक, योग गुरू रितेश मिश्रा
को निर्देशन, अभिनय, नृत्य निर्देशन और योग के क्षेत्र में विगत 10 वर्षों के लगातार अपनी उत्कृष्ट सेवा देने
के लिए “युवा कला साधक” सम्मान से सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य है कि यह कार्यक्रम विगत 42वर्षों से लगातार हो रहा है जिसमें भारत के विभिन्न स्थानों से शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य के सिद्ध हस्त
कलाकारों ने इस मंच पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी हैं और कला संस्कृति का संरक्षण किया है।
यह 43वां वर्ष है यह यात्रा आगे भी अनवरत चलती रहेगी। कार्यक्रम का आयोजन कला संरक्षक सुभांकर झा ने किया, जबकि उद्घोषणा मृदुभाषी उद्घोषक, गायन,
वादन, विधा के सिद्धहस्त गुरू गिरिंद्र चंद्र पाठक ने किया। कार्यक्रम सहयोगी संस्कार भारती के प्रांतीय मंत्री दक्षिण बिहार संजय पोद्दार ने किया।
