इस्काॅन पटना में श्रीराम नवमी महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया

Uncategorized

पटना: 6 अप्रैल 2025 :: आज इस्काॅन पटना परिसर में राम नवमी के दिन भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण इस आयोजन में हजारों की संख्या में भक्त गण शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह भगवान श्रीराम, माता – सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी के मंगलमय अभिषेक से हुई, जिसमें विभिन्न तीर्थों के जल, गंगा जल, दुग्ध, दही, घृत, मधु एवं फूलों से भगवान को स्नान कराया गया। इसके पश्चात भव्य महाआरती एवं संकीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें पूरे वातावरण में ‘‘जय श्रीराम’’ की गूंज और भक्ति रस की वर्षा हुई।
इस अवसर पर देश- विदेश से मंगाए गए रंग- बिरंगे फूलों से भव्य सजावट की गई थी, जिससे पूरा मंदिर परिसर में एक स्वर्गिक अनुभुति हो रही थी। मंदिर को आकर्षक लाइटिंग, झूमरों और पुष्प-तोरणों से सजाया गया था। वेदांत, भगवद्गीता एवं श्रीरामचरितमानस पर आधारित गंभीर एवं ज्ञानवर्धक प्रवचन ने भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत कर दिया। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम तथा स्वयंसेवकों की टीम, सीसीटीवी कैमरे और मेडिकल सहायता की भी पूरी व्यवस्था की गई थी।
इस्काॅन पटना के “हिज ग्रेस सचिसुता दास स्वामी” ने इस अवसर पर कहा, ‘‘राम नवमी केवल एक पर्व नहीं, अपितु धर्म, मर्यादा और सेवा भावना का प्रतीक है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हजारों भक्तों के साथ यह पावन दिन भगवान श्रीराम की कृपा से इतनी भव्यता से मना पाए।’’ इस्काॅन पटना द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम आध्यात्मिक चेतना, संस्कृति और भारतीय परंपरा का जीवंत उदाहरण बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *