पटना: 31 मार्च 2025 :: उत्कंठा – युवा महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन युवा और युवतियों को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया है, जिसमें 2000 युवा और युवतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें पटना इस्कॉन के प्रमुख कृष्ण कृपा दास, पद्मश्री आर. एन. सिंह, एच. जी. सुंदर गोपाल प्रभुजी (आईआईटी, दिल्ली), एच. जी. राम मनोहर दास (आईआईटी, पटना), डॉ लक्ष्मीधर बेहरा (आईआईटी, मंडी) द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। डॉ लक्ष्मीधर बेहरा (आईआईटी, मंडी) ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “जीवन को कैसे सफल बनाया जाए”?, इस प्रेरणादायक व्याख्यान में उन्होंने कहा कि सफलता का मूल मंत्र है, अनुशासन, आध्यात्मिकता और आधुनिक जीवन में नैतिक मूल्यों का मजबूत आधार, जिसे अपने जीवन में अपना कर युवा अपने जीवन को सार्थक बना सकता है। एच.जी. सुंदर गोपाल प्रभुजी (आईआईटी, दिल्ली) ने युवाओं के जीवन और भक्ति से जुड़े प्रश्नों का उत्तर सहजता से दिया। उत्कंठा महोत्सव सेमिनार, नाटक, प्रश्नोत्तरी, कीर्तन और महाप्रसाद का संयुक्त रूप था। कार्यक्रम में 2000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें टॉप 5 विजेताओं को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे युवाओं में भक्ति ज्ञान और आध्यात्मिकता के प्रति और अधिक जिज्ञासा बढ़ा इस तरह से यह आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणा, ज्ञान और भक्ति का एक अनमोल अवसर था। प्रतिभागियों ने इस आयोजन से न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की बल्कि अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी प्रेरित हुआ। भविष्य में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन इस्कॉन पटना द्वारा होते रहेगा ऐसा संकल्प लिया गया है।
