पटना: 24 मार्च 2025 :: लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा आयोजित “विकसित बिहार संकल्प सभा 2025” एवं बिहार स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पटना के बापू सभागार में लेखक गौतम केशरी की पुस्तक “दर्पण एक सच” का लोकार्पण भी किया गया। पुस्तक “दर्पण एक सच” का लोकार्पण बिहार के लोकप्रिय आइपीएस अधिकारी विकास वैभव के द्वारा हुआ।
कार्यक्रम का अलग ही दृश्य था, इस कार्यक्रम को देखने के लिए ऑडिटोरियम में 10 हजार से ज्यादा लोग उपस्थित थे। मंच पर बहुत सारे अतिथि उपस्थित थे, जिन्होंने लेखक गौतम के पुस्तक में रुचि दिखाया। कार्यक्रम के समाप्ति के समय टाइम ऑफ अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार रवि भट्ट ने गौतम केशरी से मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं कहा। मंच पर कई सारे पत्रकार, अधिकारी, साहित्यकार उपस्थित थे। इस सम्मान के लिए लेखक ने लेट्स इंस्पायर बिहार को शुक्रिया कहा।
इस उपलब्धि पर फारबिसगंज के इंद्रधनुष साहित्य परिषद के साहित्यकारों में, मांगन मिश्र मार्तंड, डॉ अनुज प्रभात, हेमंत यादव, प्रभाष बहरदार, सोनू कृष्णन, हर्ष नारायण दास, सुरेन्द्र प्रसाद मंडल, प्रमोद कुमार झा, सुरेश कंठ, अरविंद ठाकुर, एवम् विनोद कुमार तिवारी ने केशरी को बधाई एवम् शुभकामनाएं दिया।
