पटना: दिनांक 11 मार्च 2025 :: जे. डी. वुमनस् कालेज के गृह विज्ञान विभाग द्वारा प्राकृतिक गुलाल की प्रदर्शनी सह विक्रय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभागाध्यक्ष समेत विभाग की सभी शिक्षिकाएं शामिल हुईं। विभाग द्वारा प्रशिक्षित छात्राओं ने प्राकृतिक चीजें जैसे गेंदा के फूल, पोई के बीज़, गाजर, हल्दी, आम के पत्ते, गोभी के पत्ते जैसे मौसमी चीजों से गुलाल बना कर प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी का प्रारंभ कालेज की प्रधानाचार्या प्रोफेसर मीरा कुमारी ने छात्राओं से गुलाल लेकर किया। विभिन्न विभाग के शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने गुलाल लेकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
