पटना: 8 मार्च 2025 :: “नारीत्व की अभिव्यक्ति” का उत्सव जे. डी. वीमेंस काॅलेज, पटना के राजनीति विज्ञान विभाग में “नारीत्व की अभिव्यक्ति” के सारतत्त्व के अंतर्गत मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खुशी गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना और विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. इरा यादव के स्वागत भाषण किया गया।डॉ. प्रो. पूनम कुमारी के परिचयात्मक शब्दों के साथ भाषण प्रतियोगिता प्रारम्भ हुआ जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः उषर करीम सिद्की, तनु श्री और श्वेता कुमारी ने प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हमारे मुख्य अतिथि डॉ. प्रो. मीना कुमारी द्वारा नंदिनी कुमारी, श्वेता कुमारी और तनु श्री को दिया गया। तनु श्री ने महिला सशक्तिकरण पर संवेदनशील नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया। तीसरे सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा एक प्रेरक नाटक प्रस्तुत किया गया। काॅलेज के प्राध्यापक डॉ सुमिता सिंह, डॉ कुमकुम कुमारी, डॉ विजय लक्ष्मी, डॉ निधि सिन्हा, वीना कुमारी और नेहा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। अंशिका गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का सफलतापूर्वक समापन हुआ। मंच संचालन और कार्यक्रम के सुन्दर परिचय के लिए श्वेता और सलोनी को आशीष।
