वसंतोत्सव में देश के नामचीन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बंदिशों, वाद्य वादन और होरी धुन से शहर होगा वसंतमय

Uncategorized


पटना: 6 मार्च 2025 :: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वसंतोत्सव में देश के नामचीन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बंदिशों, वाद्य वादन और होरी धुन से शहर होगा वसंतमय।
इस कार्यक्रम में इंदौर की कलाकार, विदुषी शोभा चौधरी तथा बनारस की रागेश्री दास बंदिशें और ठुमरियां प्रस्तुत करेंगी और मैहर सेनिया परंपरा की प्रतिनिधि कलाकार तथा बिहार की पहली महिला सरोद कलाकार, डौक्टर रीता दास सरोद पर शास्त्रीय रागों और  होरी की छटा बिखेरेंगीं. इनके साथ तबला पर होंगे दिल्ली के नामी गिरामी कलाकार उस्ताद अख्तर हसन. इसके अलावे बनारस घराने के दो युवा तबला वादक, शुभ महाराज और अभिषेक मिश्रा भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। वसंतोत्सव का उद्घाटन करेगें श्री मोतीलाल प्रसाद, माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार.
दो दिवसीय वसंतोत्सव मार्च 7 से शुरू होगा।

प्राचीन कला केंद्र के सचिव, सजल कोसर ने कहा कि प्राचीन कला केंद्र वर्षो से शास्त्रीय संगीत के विरासत को संभालने और आगे बढाने में प्रयत्नशील रही है। “शास्त्रीय संगीत परंपरा और संगीतकारों को उनका उचित स्थान मिले, यही मंशा रही है इस संस्था की. यह आयोजन इसी प्रयास की एक कडी है,” उन्होने कहा। सचिव ने कहा कि पटना देश भर में अपने संगीत प्रेम के लिए चर्चित रही है। इसीलिए हमने इस बार पटना मे ही वसंतोत्सव मनाने का निर्णय लिया। इसमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बनारस के कलाकारों के साथ ही बिहार की पहली महिला सरोद कलाकार भी हैं.” सजल कोसर ने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *