पटना: 5 मार्च 2025 :: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज दिनांक 5 मार्च 2025 को मनोविज्ञान विभात्र, एवं काउन्सेलिग सेल ने संयुक्त रूप से ‘महिला सशक्तिकरण उन्नत करने के विभिन्न उपाय ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया इसमे 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण के विभिन आयामों यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वतंत्रता, कानूनी अधिकार, रुढीवादी परम्पराओं को बदलने तथा स्वयं को सक्षम महसूस करने ” पर बल डाला। निर्णायक मंडली ने विषयवस्तु प्रस्तुतिकरण एवं आत्मविश्वास के आधार पर प्रथम स्थान सुप्रिया दितीय सपना एवं तृतीय स्थान सलोनी ने प्राप्त किया । उक्त कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉक्टर मीरा कुमारी प्राचार्य जे. डी. विमेंस कॉलेज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों की वाक्प्रतिभा एवं आत्मविश्वास का विकास होता है। कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के डॉ ब्रजबाला शाह, डॉ ज्योतिमा पांडे, डॉ पुष्पा, डॉ निधि सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभाग की बहुत सी छात्राओं ने भाग लिया।
