– जितेन्द्र कुमार सिन्हा
पटना: 06 फरवरी 2025 :: दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी 8 मार्च 2025 को पटना में जगजीवन राम शोध संस्थान में समाज कल्याण से जुड़ी महिलाओं के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें उन्हें उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के सदस्य सुरेन्द्र कुमार रंजन ने समारोह के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर समाज कल्याण में जुटी हुई महिला चिकित्सक, महिला साहित्यकार, महिला व्यवसायी, कवयित्री, महिला पत्रकार,महिला अधिवक्ता, महिला समाजसेवी एवं विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने ने कहा कि हमारी संस्था स्वामी विवेकानंद जी की जयंती से लेकर २८ फरवरी तक दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने सरस्वती विद्या मन्दिर शास्त्रीनगर, सरस्वती विद्या मन्दिर फुलवारी, जक्कनपुर साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल, भारती कन्या मध्य विद्यालय लोहिया नगर एवं कन्या मध्य विद्यालय वीरचन्द पटेल पथ, लोहिया नगर में सांस्कृतिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर उसमे सम्मिलित प्रतिभागियों में बेहतर करने वाली छात्राओं को सम्मानित करेगी |
सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए अभी तक पटना उच्य न्यायालय की कई महिला अधिवक्ताओं, कलाकारों, साहित्यकारों एवं शिक्षाविदों ने अपना निबंधन फाउंडेशन के द्वारा दिए गए लिंक पर फॉर्म भर कर संस्था में भेजा है, उनमे से संस्था ५१ प्रतिभागियों को दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन सम्मानित करेगी।
श्री रंजन ने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा। इसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की जाएगी। सरस्वती वंदना के उपरांत अतिथियों का स्वागत दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के अधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा किया जाएगा। इसके बाद अतिथियों द्वारा महिला सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न विधाओं से जुड़े लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।