- जितेन्द्र कुमार सिन्हा
पटना: 22 फरवरी, 2025 :: दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने पटना के डाक मनोरंजन केंद्र (P&T) क्लब में शनिवार को दंत एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर के आयोजन में डॉ मिथिलेश पाठक का सानिध्य प्राप्त हुआ। उक्त जानकारी दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के निदेशक डॉ राकेश दत्त मिश्र ने दी।
उन्होंने बताया कि बताया कि दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन प्रत्येक सप्ताह नि:शुल्क दंत और नेत्र जाँच शिविर का आयोजन करती है। नेत्र जांच शिविर प्रत्येक शनिवार और रविवार को नियमित तौर पर पटना के 70 फीट पर “चश्मावाले” की जाती है ।
डॉ मिश्रा ने बताया कि डाक मनोरंजन केंद्र (P&T) क्लब में दंत चिकित्सक डॉ ऋचा दुबे ने दांत की सुरक्षा और उसकी देख रेख से संबंधित उपाय बताई। शिविर में डॉ सैयद नौशाद ने उपस्थित लोगों का नेत्र जॉच किया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित तौर पर अपने नेत्रों की जाँच करवानी चाहिए।
डॉ मिश्रा ने बताया कि चिकित्सा शिविर में सहायक डॉक अधीक्षक कन्हैया प्रसाद, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार, मनीष कुमार सिंह, पप्पू कुमार, सुनील कुमार, मुकुल सिंह, पवन कुमार, सुबोध कुमार सिंह, फार्मासिस्ट आयुष मिश्र, प्राकृतिक ऊर्जा के निदेशक शशांक शेखर, प्रेमसागर पाण्डेय, डॉ राकेश दत्त मिश्र , सिद्धार्थ सागर पांडेय सहित अन्य लोगों ने अपने नेत्र और दांत की जाँच करवाया ।