- जितेन्द्र कुमार सिन्हा
पटना :: दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने अपनी प्रथम वर्षगाठ पर एक बैठक आयोजित कर फाउंडेशन के निदेशको ने संकल्प लिया कि आगामी पांच वर्षो में बिहार के 5 हजार युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जुड़ेगी। उक्त जानकारी दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के निदेशक सह सम्पादक दिव्य रश्मि राकेश दत्त मिश्रा ने दी।
उन्होंने बताया कि दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने यह निर्णय लिया है बिहार के सभी तरह के व्यंजनों को विश्व स्तर पर पहुंचाया जायेगा। विश्व स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक वर्ष एक हजार युवाओं एवं महिलाओ को इस कार्य क्षेत्र के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा और यह तत्काल 5 वर्षों तक लगातार चलाया जाएगा। ऐसा करने से 5 वर्षों में 5 हजार युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षित होंगे और रोजगार से जुड़ सकेंगे।
श्री मिश्रा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया।
उन्होंने बताया कि दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के निदेशक प्रेम सागर पाण्डेय ने गंगा घाटों पर योग शिविर लगाने और धार्मिक स्थलों पर भी आयोजन करने के लिए बैठक में प्रस्ताव दिया।
डॉ मिश्रा ने बताया कि दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के निदेशक सुबोध कुमार ने बच्चों के लिए आवासीय प्रशिक्षण प्रारम्भ करने की आवश्यकता जताई।
उन्होंने बताया कि दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के निदेशक डॉ ऋचा दुबे ने महिलाओ को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने के लिए और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को विश्व स्तर पर पहुंचाने की सोच के लिए कीअपनी पुरजोर सहमति जताई।
दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के निदेशक डॉ राकेश दत्त मिश्रा ने बैठक में लोगों को आश्वस्त किया कि बैठक में लिए गए सभी बिंदुओं को यानि सभी योजनाओं को आगामी छ: महीने में प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
बैठक के उपरांत दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस ठंढ में भी प्रथम वर्षगाठ पर सभी लोगों की उपस्थित के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।