मुंगेर के “निशा ओंकार कला कुंज” संस्था द्वारा कम्बल एवं गर्म कपड़े का वितरण किया गया

Regional

मुंगेर: 12 जनवरी 2025 :: सनातन धर्म में तिथि का बड़ा महत्व होता है तो वैदिक पंचांग के अनुसार 22 जनवरी के बदले आज 11 जनवरी 2025 प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी हुई! अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर जहां पूरा भारत पूजा पाठ एवं धार्मिक कार्यों में लगे हैं वहीं सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था “निशा ओंकार कला कुंज” मुंगेर के सचिव एवं अभिनेता निर्देशक श्री रितेश मिश्रा जी साथ अन्य सहयोगी सदस्यों ने दिन में पूजा पाठ, भजन कीर्तन किया तो वहीं रात्रि में शहर के किला परिसर, कष्टहरणी घाट, बस स्टैंड,मुंगेर स्टेशन,पुराबसराय, आईटीसी चौराहा, सफियाबाद जैसे स्थानों पर जाकर ठंड में ठिठुर रहे लोगों के बीच करीब दो दर्जन कंबल एवं गर्म कपड़े और कुछ खाद्य सामग्रियों का भी वितरण कर राहत पहुंचाने का पुनित कार्य किया! सहयोग करने वाले अन्य सदस्यों में मनोज कुमार, निभा कुमारी (कोषाध्यक्ष), रंजीत कुमार, रूपेश मिश्रा, रवि किशन, शशि शंकर, राजेश कुमार, प्रियेश कुमार, विकास कुमार, गंगाधर निराला, पूनम सिंह, स्नेहा कुमारी, इत्यादि ने संस्था के सामाजिक कार्य में बढ़चढ़ सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *