पटना: दिनांक 13.01.2025 :: कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कृषि भवन सभागार में कृषि विभाग के 28 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने की।
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि विभाग में रिक्त पड़े 1 हजार नए पदों को यथाशीघ्र भरा जाएगा और 2 हजार अतिरिक्त नई बहालियों का विज्ञापन विभिन्न पदों के लिए जल्द ही निकाला जाएगा। विभाग की कोशिश है कि हर प्रकार के सृजित पदों को भर दिया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में कृषि उन्नति कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं को गति मिली है। आज किसानों का हित सर्वाेपरि है, वहीं राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में किसानों का समेकित विकास हो रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि किसानों के विकास से ही राज्य एवं देश का संपूर्ण विकास होगा।
श्री पांडेय ने कहा कि आज कृषि विभाग के बिहार कृषि सेवा कोटि-2 (कृषि अभियंत्रण) संवर्ग के 19 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों एवं बिहार कृषि सेवा कोटि-5 (पौधा संरक्षण) संवर्ग के 9 सहायक निदेशक स्तर के राजपत्रित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जो अपनी क्षमता का प्रदर्शन कृषि विभाग की बेहतरी एवं किसानों की उन्नति के लिए करेंगे। कृषि मंत्री ने आगे कहा कि पौधा संरक्षण के नवनियुक्त सहायक निदेशक से मेरी अपेक्षा होगी कि आप किसानों की फसलों की सुरक्षा हेतु जैविक उपायों के लिए प्रेरित करें। राज्य में फसलों को नुकसान पहुँचाने वाले कीट-व्याधियों तथा रोगों से बचाव के लिए किसानों को अनुशंसित मात्रा में उपादानों के उपयोग के बारे में जानकारी देंगे। वहीं राज्य सरकार की ओर से फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए इस वर्ष 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है।
श्री पांडेय ने कहा कि विगत वर्षों से राज्य के कुछ जिलों में फसल कटनी के उपरांत फसल अवशेषों को खेतों में जलाने की प्रवृति बढ़ी है, जबकि अवशेषों के प्रबंधन कर किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है। फसल अवशेष प्रबंधन में कृषि यंत्रों की महती भूमिका है। मेरी अपेक्षा होगी कि नवनियुक्त सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण किसानों को यंत्रों के रख-रखाव तथा उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी देंगे। आप लोग विभाग में पूरी कर्त्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदारी से कार्य कर विभाग को नये मुकाम तक ले जायेंगे। इन पदाधिकारियों की नियुक्ति से कृषि विभाग को और अधिक बल मिलेगा और भविष्य में नये कीर्तिमान स्थापित करेगा। खेत की तैयारी से लेकर फसल कटनी/दौनी और भंडारण तक की सभी क्रियाओं में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न कृषि यंत्रों का उपयोग किसान करें, इसे सुनिश्चित करना है। किसानों के आमदनी दोगुनी करने हेतु कृषि उत्पाद का प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन हेतु उपयोगी यंत्रों के बारे में किसानों को अवगत कराना आवश्यक है।
इस अवसर पर सचिव, कृषि विभाग संजय कुमार अग्रवाल ने सभी नए सहायक निदेशकों को उनकी जिम्मेदारी निष्ठा से पूर्ण करने की अपील की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि आप कृषि विभाग में अपने दायित्वों को निभायेंगे।
इस अवसर पर संजय कुमार अग्रवाल, सचिव, कृषि विभाग, डॉ॰ वीरेंद्र यादव, विशेष सचिव, डॉ॰ आलोक रंजन घोष, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम, नितिन कुमार सिंह, कृषि निदेशक अपर सचिव द्वय शैलेन्द्र कुमार एवं शकल्पना कुमारी, अभिषेक सिंह, निदेशक उद्यान, अमिताभ सिंह, माननीय कृषि मंत्री के आप्त सचिव सहित मुख्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।