– जितेन्द्र कुमार सिन्हा
पटना, 16 दिसम्बर 2024 :: आप सबकी आवाज (आसा) पार्टी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता -सह- अध्यक्ष (कलम जीवी प्रकोष्ठ) डॉ० प्रभात चन्द्रा ने बताया कि “वन नेशन, वन इलेक्शन” का समर्थन करती है आसा पार्टी। उन्होंने बताया कि हमारे पार्टी अध्यक्ष आर सी पी सिंह का देश में 1967 तक “वन नेशन, वन इलेक्शन” था। उसके बाद लोकसभा और विधान सभा का चुनाव अलग अलग होने लगा है। इससे देश को नुकसान होता है। जब “वन नेशन, वन इलेक्शन” फिर से शुरू हो जायेगा तो इससे संसाधनों की बचत होगी। अभी का समय है कि पूरे वर्ष देश में कहीं न कहीं चुनाव होता रहता है और चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू रहता है, ऐसी स्थिति में विकास बाधित होता है।
डॉ प्रभात चंद्रा ने कहा कि हमारी पार्टी नई पार्टी है लेकिन बहुत तेजी से अपने प्रकोष्ठ का गठन कर गांव कस्बे तक पहुंच रही है। दूसरी तरफ ऑन लाइन सदस्यों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण जिले के 28 प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है, जिसकी सूची जारी कर दिया गया है। जारी सूची के अनुसार, आदापुर से शुभम कुमार सिंह, बनकटवा से सुशांत सिंह, अरेराज से धर्मेन्द्र गिरी, बंजरिया से सोनु पाण्डेय, चकिया से मिथिलेश कुमार सिंह, छौड़ादानो से मकसूद अहमद,
चिरैया से राहुल कुमार, ढाका से रमाशंकर यादव, घोड़ासन से कृष्णा यादव, हरसिद्धि से सुरेन्द्र कुमार सिंह,
कल्याणपुर से अमृतेष कुमार, केसरिया से विकास कुमार, मधुबन से डॉ० राजेश पटेल, मेहसी से रितुराज, मोतिहारी से सूरज कुमार सोनी, पहाड़पुर से सुनील राम, पकड़ीदयाल से संतोष पटेल, पताही से अभिषेक कुमार यादव,
पीपराकोठी से सोनु सिंह, फेनहारा से जलज गुप्ता, रामगढ़वा से तपशी सिंह, संग्रामपुर से सोनु कुमार, सुगौली से धर्मेन्द्र कुमार, तेतरिया से कुन्दन चौरसिया और तुरकौलिया से मनीष कुमार प्रखण्ड अध्यक्ष बनाये गए है।
उन्होंने बताया कि पार्टी 31अक्टूबर, 2024 को “आप सब की आवाज (आसा)” नाम से नई पार्टी की घोषणा की गई थी और उस समय पार्टी अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने बताया था कि आप सबकी आवाज पार्टी राजनीतिक समावेशी बनाने और सभी तबके के लोगों को प्रतिनिधित्व में बराबर का अवसर देने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। लगभग डेढ़ महीने में ही 27 प्रकोष्ठ बन चुका है और जिलों में प्रखंड स्तर पर भी काम शुरू हो गया है।
डॉ प्रभात चंद्रा ने कहा कि आप सबकी आवाज पार्टी का संविधान पूर्ण रूप से भारतीय संविधान के मूल्य और वर्णित सिद्धांतों को अक्षरशः पालन करने वाला होगा जैसे समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, एकता, अखंडता, बंधुता बढ़ाने के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक, विचार, अभिव्यक्ति और समता को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
उन्होंने कहा कि आप सबकी आवाज पार्टी का विस्तार राष्ट्रीय एवं प्रदेश से लेकर जिला प्रखंड, पंचायत, ग्राम के बूथ तक होगी, इसमें सभी समाज सभी पेशा के लोग शामिल रहेंगे।