मुंगेर: 2 नवंबर 2024 :: काली पूजा के अवसर पर मुंगेर के 2 नंबर गुमटी, पुअर हाउस के सामने काली मां मंदिर के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें में “निशा ओंकार कला कुंज” के कलाकारों को आमंत्रित किया गया इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक आद्यशक्ति मिश्रा ने भक्ति गीत एगो काली माई बारी हमरा गांव, मुंगेर के मेलवा घुमा दीं माई के दर्शन करा दीं, गाकर कार्यक्रम में शमा बांधा तो नृत्य के कलाकारों में स्नेहा, रागिनी, तनु, अश्विनी, सोना, लिजा और गोलू कुमार ने भक्ति गीत मईया मोरी दुलरी सिरहनवा पंख डोले हो लाल,कालों की काल महाकाली, ए भईया जी जरा ताली बजा लेना,चुनरिया ले ले अईहा भक्ति गीत पर भावपूर्ण मनोहारी नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों को भी खूब झुमाया तो दर्शकों ने भी खूब मीठी मीठी तालियां बजाकर पूरे प्रस्तुती तक कलाकारों का साथ देते रहे! प्रस्तुती के बाद सभी कलाकारों को मैडल,चुनरी और “निशा ओंकार कला कुंज” के निर्देशक रितेश मिश्रा जी को मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 2 नंबर गुमटी पुअर हाउस के सामने काली मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रवीण राउत, सचिव प्राणेश कुमार, कोषाध्यक्ष उप सचिव बंटी कुमार, सौरभ कुमार, कोषाध्यक्ष सिंटू कुमार, सागर कुमार उपस्थित थे। जबकि इस कार्यक्रम में मां काली के रूप में तनु और गोलू आकर्षण का केंद्र थे। रूप सज्जा शिम्पी कुमारी एवं रिया कुमारी ने किया था।