पटना: 6 अक्टूबर 2024 :: लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत गार्गी अध्याय से जुड़ीं विदुषियों द्वारा नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन बी डी पब्लिक स्कूल परिसर में हर्ष एवं उल्लास के साथ किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ गार्गी गृहिणी अध्याय के उदघाटन के साथ हुआ जिसके पश्चात सर्वप्रथम उत्पाद बिक्री का प्रारंभ गार्गी गृहिणी निम्मी झा जी के द्वारा बनाए गए उत्पाद से हुआ। गार्गी गृहिणी अध्याय का मुख्य उद्देश्य है कि बिहार के सुदूर इलाकों की महिलाओं द्वारा बनाए गए सभी प्रकार के उत्पाद ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहें, जहाँ से गार्गी गृहिणी का कोई भी उत्पाद खरीदा जा सकेगा। इस अध्याय के माध्यम से बिहार की घरेलू महिलाओं को व्यवसाय करने का एक बड़ा अवसर मिलेगा ।
उद्घाटन के अवसर पर आईपीएस विकास वैभव, आईजी, बिहार, डॉ प्रीति बाला जी, डॉ रूपाश्री जी, डॉ बी प्रियम जी, निशा मदन झा जी, नेहा सिंह जी, नम्रता कुमारी जी, निकिता अग्रवाल जी, करिश्मा जी, और अन्य सदस्य उपस्थित रहे । इस अवसर पर गार्गी प्रेरणा सम्मान से भावना शर्मा जी, अमिता सिंह जी, प्रीति गौरव जी एवं सुधा सिंह जी को गार्गी अध्याय का पटना जिले मे सदस्याओं को जोड़कर विस्तार करने के लिए सम्मानित किया गया । बेस्ट ट्रेडिशनल डांडिया और गरबा लुक के लिए बिन्नी बाला जी, पितमा सिंहा जी और विनीता जी को पुरूस्कार दिया गया । भजन, नृत्य और गरबा का भी आयोजन किया गया । सभी महिलाओं एवं युवतियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहित के साथ भाग लिया । हर अवसर पर हो रहा है प्रेरणा का प्रसार ! आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार !