पटना: दिनांक 2 अक्टूबर 2024 :: कला एवं शिल्प महाविद्यालय एवं स्पीक में के सभी जयंती के अवसर पर गांधी जी को संगीत के जरिए याद किया गया। पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार में सरोद के विकास का इतिहास, बनावट बजाने की प्रक्रिया, तकनीक और रागदारी का परिचय दिया राग पूरिया कल्याण से कार्यक्रम का आरंभ किया आलाप, चलन जोड़ झाला और प्रस्तुत किया तालों के संग संगती को बड़े ही मनोरम तरीके से प्रस्तुत किया तब्लीफायर संगत दे रहे थे पंडित रामकुमार मिश्रा जी। दूसरी प्रस्तुति राग श्याम कल्याण और फिर कार्यक्रम का समापन वैष्णव जन देने कहिए पीर पराई जाने रे से किया। प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार पांडे ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ फोटोग्राफर वीके जैन मनीष कुमार ओसामा डॉक्टर तपेश्वर डॉ राजा बाबू विद्यार्थी गण शिक्षक गण उपस्थित थे। तबला
पर संगत दे रहे थे पंडित रामकुमार मिश्र।