पटना: दिनांक: 12 सितंबर 2024 :: कला एवं शिल्प महाविद्यालय में नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया साथ ही वरिष्ठ छात्रों द्वारा छापा चित्र (वुडकट) कृतियों की आउटडोर प्रदर्शनी आयोजित की गई।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नए विद्यार्थियों को संस्थान की गतिविधियां, कक्षाएं, शैक्षणिक कार्यक्रम और महाविद्यालय की परंपराओं के बारे में अवगत कराना था। मुख्य अतिथि पद्मश्री श्याम शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की कला समय सापेक्ष होती है और कला में अतीत वर्तमान एवं भविष्य तीनों का संकेत होता है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अरुण कमल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की सच्चे कलाकार की पहली आवश्यकता प्रेम है और हार्मनी के बिना सृजन संभव नहीं है। कार्यक्रम का आरंभ स्वागत गान और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार पांडेय ने आगत अतिथियों का पुष्प कुछ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया और नए विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी इसी क्रम में छापा कला विभाग के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा वुडकट छापा चित्रों की ओपन एयर प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी की यह विशेषता है कि वर्तमान समय में महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को बड़े ही सशक्त तरीके से कृतियों में प्रदर्शित किया गया है। सभी आगत अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया है इस मौके पर डॉ राखी कुमारी, डॉ रश्मि कुमारी, संगीता , छायाकार बी.के. जैन, मजहरइलाही, चंद्रभूषण श्रीवास्तव समेत अनेक दर्शक पूर्ववर्ती छात्र एवं विद्यार्थी उपस्थित थेl