“Love of Kathak Dance” वर्कशॉप 2024 का उद्घाटन, संगीत शिक्षायतन, पटना

Art and culture

पटना: दिनांक 2 जून 2024 :: शिक्षायतन प्रांगण में कथक नृत्य कार्यशाला का उद्घाटन और 6 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। लगभग 35 प्रशिक्षु तथा कला विशेषज्ञ शामिल थे। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई।

प्रथम दिन सभी प्रतिभागियों ने नृत्य की मुद्रा में प्रणाम, तत्कार किया। छोटे प्रशुक्षुओ ने अदागत तथा बड़े प्रशिक्षुओं ने रुद्राष्टकम पर कथक नृत्य सीखना प्रारंभ किया।
योग प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने योग की प्रारंभिक आसन का प्रायोगिक करते हुए उसके लाभ को बताया।

संस्था की न्यासी ने कार्यशाला में होने वाले विषयों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसमें कथक नृत्य की बारीकियों को परंपरागत तरीके से बताया जाएगा। हस्तक, पद संचालन तथा आंगिक गति पर नियंत्रण के गूढ़ बताए जाएंगे। नृत्य में योग की प्रासंगिकता और उसके अभ्यास कराए जायेंगे। प्रस्तुति परक कार्यशाला में तैयार अंक की प्रस्तुति कार्यशाला के बाद आयोजित होगी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *