पटना: 22 मई 2024 :: शिक्षा विभाग, पटना वीमेंस कॉलेज स्वायत्त में शिक्षक प्रशिक्षुओं के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य प्रशिक्षण के लिए शिक्षण सहायक सामग्री की जानकारी देना तथा कार्यशाला के दौरान सहायक सामग्री का निर्माण करना था साथ ही शिक्षण सहायक सामग्री का प्रभावी उपयोग को सिखाना था ।
कार्यशाला विशेषज्ञ श्रीमती यामिनी (सहायक प्राध्यापक व सांस्कृतिक संयोजक) तथा डॉ.नीतु चौहान (सहायक प्राध्यापक)
शिक्षा विभाग पटना वीमेन्स कॉलेज द्वारा मार्गदर्शन दिया गया ।
प्रथम दिन प्रथम सत्र में सभी शिक्षक प्रशिक्षुओं को शिक्षण सहायक सामग्री का परिचय, इतिहास, महत्व, आवश्यकता, प्रकार तथा प्रयोग पर प्रकाश डाला गया l
कार्यशाला के प्रथम दिन द्वितीय सत्र में लो-कॉस्ट शिक्षण सामग्री पर चर्चा की गई तथा घर में उपलब्ध सामानों का प्रायोग कर हम कैसे शिक्षण सामग्री का निर्माण कर सकते हैं, यह जानकारी प्रशिक्षुओं को दी गई l तत्पश्चात उन्हे चार्ट पेपर में बॉर्डर करना बता कर द्वितीय सत्र का समापन किया गया l
कार्यशाला के द्वितीय दिवस प्रथम सत्र की शुरुआत प्रशिक्षुओं के द्वारा चार्ट पेपर बनाने से की गई जिसमें शीर्षक लिखना तथा विषय वस्तु को सचित्र वर्णित करना सम्मिलित था। द्वितीय दिवस दूसरा सत्र तत्पश्चात 2:30 से 3:30 के बीच उन्हें विषय विशेषज्ञ द्वारा सुझाव दिया गया l
विभागाध्यक्ष डॉ.सिस्टर एम.सरोज ए.सी. (डीन एंड हेड) ने बताया कि इस पहल के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार करने और छात्रों के शैक्षणिक अनुभव को समृद्ध बनाने के लिए सभी शिक्षक प्रतिबद्ध है।