– जितेन्द्र कुमार सिन्हा
पटना: 14 मई 2024 :: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई, 2024 को आन्ध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर के सभी राज्यों की कुल 96 सीटों पर सम्पन्न हुआ। जिसमें आन्ध्र प्रदेश के 25, बिहार के 5, झारखंड के 4, मध्यप्रदेश के 8, महाराष्ट्र के 11, उड़ीसा के 4, तेलंगाना के 17, उत्तर प्रदेश के 13, पश्चिम बंगाल के 8 एवं जम्मू और कश्मीर के 1 सीट शामिल है। बिहार के 40 लोक सभा सीटों में से तीसरे चरण में 5 सीटों पर दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर में मतदान हुआ।
बिहार में दरभंगा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के गोपाल जी ठाकुर और राजद के ललित यादव, उजियारपुर में भाजपा के नित्यानंद राय और राजद के आलोक मेहता, समस्तीपुर में लोजपा (आर) के शांभवी चौधरी और कांग्रेस के सनी हजारी, बेगूसराय में भाजपा के गिरिराज सिंह और सीपीआई के अवधेश राय एवं मुंगेर में जदयू के ललन सिंह और राजद के अनीता देवी आमने सामने है। चौथे चरण में कुल 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो गया है। इनमें 51 उम्मीदवार पुरुष और 04 उम्मीदवार महिला है।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, 2024 को अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छ्त्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड्स, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप और पुंडुचेरी की 102 लोकसभा सीटों पर, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, 2024 को असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, यूपी, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर के इन सभी राज्यों की कुल 89 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई, 2024 को असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, कर्नाटक. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी, पश्चिम बंगाल, दादरा एंड नगर हवेली और दमन एवं दीव और जम्मू कश्मीर के सभी राज्यों की कुल 94 सीटों पर और 13 मई, 2024 को चौथे चरण में आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, यूपी, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर केइन सभी राज्यों की कुल 96 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो चुके हैं।
बिहार के तीसरे चरण की मतदान प्रतिशत 56.85 रहा। सूत्रों की माने तो मतदाताओं में मतदान के लिए जोश देखा गया, इसका एक कारण बिहार में तापमान गिरने से भीषण गर्मी में कमी भी हो सकता है। फिर भी वर्ष 2019 के मुकाबले 2.35 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। ऐसे तो बिहार के दरभंगा में 56.63 प्रतिशत, उजियारपुर में 56 प्रतिशत, समस्तीपुर में 58.10 प्रतिशत, बेगूसराय में 58.40 प्रतिशत और मुंगेर में 55 प्रतिशत मतदान हुआ है।
20 मई को पांचवें चरण में बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, यूपी, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के इन सभी राज्यों की कुल 49 सीटों पर मतदान होंगे। जबकि बिहार में पांचवे चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण एवं हाजीपुर में मतदान होगा।
एक तरफ मतदान शुरू है तो दूसरी तरफ राजनीतिक सियासत भी शुरू है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि देश को बड़ी वैश्विक शक्ति बनाने के लिए अगले पांच साल महत्वपूर्ण है, इसलिए वैश्विक हालात से निपटने के लिए सक्षम सरकार जरुरी है। युवा और महिला मतदाता एनडीए की ताकत बनकर उभर रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करेगी, इसलिए एक एक वोट कीमती है, बाहर निकले और मतदान करें। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि यह मामूली चुनाव नहीं है, यह देश और संविधान को बचानेवाली चुनाव है। भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि जनता कांग्रेस के इरादे को कभी कामयाब नहीं होने देगी।
चौथे चरण के मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा और मतदान प्रतिशत भी कमोबेश चिंताजनक नहीं लगता है। चार चरणों के सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो गया है और 04 जून को फैसले का निर्णय सुनाये जायेंगे।
बिहार में पांचवे चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण एवं हाजीपुर, छठ्ठे चरण में वाल्मीकिनगर, प. चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज एवं सीवान और सातवें एवं अंतिम चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट एवं जहानाबाद में मतदान होगी।