– जितेन्द्र कुमार सिन्हा
पटना, 20 अप्रैल, 2024 :: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, 2024 को अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छ्त्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड्स, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप और पुंडुचेरी की 102 लोकसभा सीटों पर सम्पन्न हुआ।
40 लोक सभा सीटों वाली बिहार में, पहले चरण में 04 सीटों पर औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई में मतदान और उत्तर प्रदेश की 80 लोक सभा सीटों में से 8 सीटों पर सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगिना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान हुई।
बिहार के पहले चरण की चार सीटों के लिए 38 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। औरंगाबाद लोक सभा निर्वाचन छेत्र से कुल नौ प्रत्याशी, गया लोक सभा निर्वाचन छेत्र से कुल 14 प्रत्याशी, नवादा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 8 प्रत्याशी और जमुई लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 7 प्रत्याशी मैदान में थे। सभी के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो गया है और 04 जून को फैसले का निर्णय सुनाये जायेंगे। य
बिहार के पहले चरण की मतदान प्रतिशत 48.23 रहा जो वर्ष 2019 की मतदान से 5 प्रतिशत कम है। सूत्रों की माने तो मतदाताओं में मतदान के लिए जोश नहीं देखा गया, इसका एक कारण भीषण गर्मी भी हो सकता है। ऐसे तो बिहार के औरंगाबाद में 50 प्रतिशत, गया में 52 प्रतिशत, जमुई में 50 प्रतिशत, नवादा में 41.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।औरंगाबाद लोकसभा में विधानसभा अनुसार औरंगाबाद में 49.03 प्रतिशत, गुरुआ में 60.40, रफीगंज में 49.39 प्रतिशत, कुटुंबा में 51.85 प्रतिशत, इमामगंज में 51.19 प्रतिशत और टेकरी में 48.46 प्रतिशत मतदान हुआ। नवादा लोकसभा में विधानसभा अनुसार बरबीघा में 39.20 प्रतिशत, गोविंदपुर में 40.80 प्रतिशत, नवादा में 41.38 प्रतिशत, हिसुआ में 47.30 प्रतिशत, रजौली में 45.53 प्रतिशत और वारसलीगंज में 43.26 प्रतिशत मतदान हुआ। जमुई लोकसभा में विधानसभा अनुसार चकाई में 48.02 प्रतिशत, जमुई में 48.56 प्रतिशत, झाझा में 51.50 प्रतिशत, शेखपुरा में 40.63 प्रतिशत, सिकंदरा में 44.21 प्रतिशत और तारापुर में 48 प्रतिशत मतदान हुआ। गया लोकसभा में विधानसभा अनुसार बाराचट्टी में 51.50 प्रतिशत, बेलागंज में 51प्रतिशत, बोधगया में 52.94 प्रतिशत, गया टाउन में 44 प्रतिशत, शेरघाटी में 54.53 प्रतिशत और वजीरगंज में 43 प्रतिशत मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश के पहले चरण की मतदान प्रतिशत 60.25 रहा जो वर्ष 2019 की मतदान से 3.45 प्रतिशत कम है। सहारनपुर में 63.29 प्रतिशत, कैराना में 58.68 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 54.91 प्रतिशत, बिजनौर में 54.68 प्रतिशत, नगीना में 58.05 प्रतिशत, मुरादाबाद में 57.65 प्रतिशत, रामपुर में 52.42 प्रतिशत और पीलीभीत में 60.23 प्रतिशत मतदान हुआ है।
26 अप्रैल को दूसरे चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, यूपी, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर के इन सभी राज्यों की कुल 89 सीटों पर मतदान होंगे।
बिहार में दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका, तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया, चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर, पांचवे चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण एवं हाजीपुर, छठ्ठे चरण में वाल्मीकिनगर, प. चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज एवं सीवान और सातवें एवं अंतिम चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट एवं जहानाबाद मतदान होगी।
एक तरफ मतदान शुरू होते ही दूसरी तरफ राजनीतिक सियासत भी शुरू हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि देश को बड़ी वैश्विक शक्ति बनाने के लिए अगले पांच साल महत्वपूर्ण है, इसलिए वैश्विक हालात से निपटने के लिए सक्षम सरकार जरुरी है । वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करेगी, इसलिए एक एक वोट कीमती है, बाहर निकले और मतदान करें। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि पहले दिन का शो भाजपा के लिए फ्लॉप हो गया है। राकापा (पवार गुट) प्रमुख शरद पवार का कहना है कि अयोध्या के राम मंदिर का मुद्दा अब समाप्त हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि यह मामूली चुनाव नहीं है, यह देश और संविधान को बचानेवाली चुनाव है। अशोक गहलोत का कहना है कि देश में ऐसे हालात पैदा कर दिया गया है कि संयुक्त राष्ट्र को बोलना पड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कांग्रेस,बसपा और सपा देश की तमाम समस्याओं की जड़ है।
बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद सभी पार्टियाँ अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का कहना है कि चार सिट पर एनडीए की जीत तय। अप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहल कहना है कि राष्ट्रनीति के पक्छ में जनादेश। हम के राष्ट्र अध्यक्ष और मंत्री संतोष सुमन का कहना है कि गया से हम प्रत्याशी जीतन राम मांझी का जीत तय। जदयू के मीडिया पैनलिस्ट डॉ मधुरेंद्र पांडेय का कहना है चारो सीट जीतेगी एनडीए। वहीं भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेसी सीवीसीय का कहना है कि पहले चरण में एनडीए का हो गया सफाया। राजद के नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि चारो सीट पर भारी मतों से जीत रहा है राजद।