पटना कॉलेज में एनएसएस विशेष शिविर का समापन

Regional

पटना: 10 नवंबर 2023 :: पटना कॉलेज में आज 7 दिनों से चल रहे एनएसएस के -सबके लिए स्वास्थ्य- थीम पर आधारित विशेष शिविर का समापन हो गया। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. के सी सिन्हा के साथ डीन छत्रकल्याण प्रो अनिल कुमार और प्राचार्य प्रो तरुण कुमार ने स्वयंसेवकों को सहभागिता प्रमाण-पत्र के साथ उपलब्धि प्रमाण -पत्रों का वितरण किया। अपने आशीर्वचन में सभी अतिथियों ने तीन वर्षों के अंतराल पर ऐसे शिविर के आयोजन पर बधाई दी और लड़कियों की 40% तक सहभागिता पर खुशी व्यक्त की। इस 7 दिवसीय शिविर के उद्घाटन समारोह में एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक गिरिधर उपाध्याय, युवा अधिकारी प्रियव्रत मण्डल, प्राचार्य और समन्वयक प्रो सुहेली मेहता शामिल हुई थीं। इन 7 दिनों में वृक्षारोपण, कॉलेज परिसर और गंगा घाटों की सफ़ाई, मलिन बस्ती उन्नयन एवं सहायता, योगाभ्यास, फिट इंडिया रेस, वैश्विक तापन पर निबंध-लेखन, प्रथमा ब्लड बैंक की सहायता से रक्तदान शिविर का आयोजन, बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के उपनिदेशक द्वारा युवाओं की समस्याओं पर विशेषज्ञ वार्ता और डॉ देवेंद्र प्रसाद द्वारा रक्तदान को लेकर मौजूद भ्रांतियों का निराकरण –जैसे महत्त्वपूर्ण और समाजोपयोगी कार्य किए गए। पूरे शिविर के दौरान हर वो गतिविधि आयोजित की गई जिनसे युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा दी जा सके। शिविर में दी गई सभी दिनों की जानकारियों के औपचारिक परीक्षण के लिए 7वें दिन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यानंद विद्यार्थी और निबंध लेखन में अरविंद कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिविर के दौरान कॉलेज और एनएसएस से जुड़े कई पूर्वाग्रहों का समाधान भी हुआ। जैसे अवसर मिलने पर कॉलेज और एनएसएस के स्वयंसेवक अपनी उपयोगिता और क्षमता सीमा से परे जाकर भी साबित कर सकते हैं। रक्तदान शिविर में 25 से भी ज्यादा लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। लड़कियों की सहभागिता उनकी संख्या से बढ़ाकर रही। पुराने स्वयंसेवकों ने भी इसमें हिस्सा लिया। कर्तव्य-पथ पर होनेवाले गणतन्त्र- दिवस परेड में शामिल होनेवाली दीपांजली कुमारी और सौम्या प्रकाश ने नए स्वयंसेवकों को एनएसएस के सकारात्मक पहलुओं से अवगत करवाया और इस क्षेत्र में मौजूद अवसर एवं संभावनाओं को सामने रखा। बिहार के पूर्व ब्रांड एम्बेसडर विश्वजीत कुमार ने भी अपने अनुभवों से लोगों को अवगत करवाया। शिविर के सफल आयोजन के लिए अतिथियों ने कार्यक्रम पदाधिकारियों- डॉ स्नेहलता कुसुम और अविनाश कुमार को बधाई दी। कुल मिलाकर- मैं नहीं आप और समाज के लिए जियेँ और मरें- के अपने सर्वोच्च आदर्श का संदेश देते हुए शिविर अपनी सफलता के साथ सम्पन्न हुआ।पटना कॉलेज में एनएसएस विशेष शिविर का समापन
पटना कॉलेज में आज 7 दिनों से चल रहे एनएसएस के -सबके लिए स्वास्थ्य- थीम पर आधारित विशेष शिविर का समापन हो गया। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. के सी सिन्हा के साथ डीन छत्रकल्याण प्रो अनिल कुमार और प्राचार्य प्रो तरुण कुमार ने स्वयंसेवकों को सहभागिता प्रमाण-पत्र के साथ उपलब्धि प्रमाण- पत्रों का वितरण किया। अपने आशीर्वचन में सभी अतिथियों ने तीन वर्षों के अंतराल पर ऐसे शिविर के आयोजन पर बधाई दी और लड़कियों की 40% तक सहभागिता पर खुशी व्यक्त की। इस 7 दिवसीय शिविर के उद्घाटन समारोह में एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक श्री गिरिधर उपाध्याय, युवा अधिकारी प्रियव्रत मण्डल, प्राचार्य और समन्वयक प्रो सुहेली मेहता शामिल हुई थीं। इन 7 दिनों में वृक्षारोपण, कॉलेज परिसर और गंगा घाटों की सफ़ाई, मलिन बस्ती उन्नयन एवं सहायता, योगाभ्यास, फिट इंडिया रेस, वैश्विक तापन पर निबंध-लेखन, प्रथमा ब्लड बैंक की सहायता से रक्तदान शिविर का आयोजन, बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के उपनिदेशक द्वारा युवाओं की समस्याओं पर विशेषज्ञ वार्ता और डॉ देवेंद्र प्रसाद द्वारा रक्तदान को लेकर मौजूद भ्रांतियों का निराकरण –जैसे महत्त्वपूर्ण और समाजोपयोगी कार्य किए गए। पूरे शिविर के दौरान हर वो गतिविधि आयोजित की गई जिनसे युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा दी जा सके। शिविर में दी गई सभी दिनों की जानकारियों के औपचारिक परीक्षण के लिए 7वें दिन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यानंद विद्यार्थी और निबंध लेखन में अरविंद कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिविर के दौरान कॉलेज और एनएसएस से जुड़े कई पूर्वाग्रहों का समाधान भी हुआ। जैसे अवसर मिलने पर कॉलेज और एनएसएस के स्वयंसेवक अपनी उपयोगिता और क्षमता सीमा से परे जाकर भी साबित कर सकते हैं। रक्तदान शिविर में 25 से भी ज्यादा लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। लड़कियों की सहभागिता उनकी संख्या से बढ़ाकर रही। पुराने स्वयंसेवकों ने भी इसमें हिस्सा लिया। कर्तव्य-पथ पर होनेवाले गणतन्त्र-दिवस परेड में शामिल होनेवाली दिपांजली कुमारी और सौम्या प्रकाश
ने नए स्वयंसेवकों को एनएसएस के सकारात्मक पहलुओं से अवगत करवाया और इस क्षेत्र में मौजूद अवसर एवं संभावनाओं को सामने रखा। कार्यक्रम पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि
दिपांजली राष्ट्रीय सेवा योजना पटना विश्वविद्यालय की ओर पांच बार राष्ट्रीय स्तर पर पटना विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुकी है वर्तमान में सिविल कोर्ट बिहार शरीफ में अधिवक्ता के तौर पर काम कर रही है इन्होंने बताया कि पटना लॉ कॉलेज की पहली छात्रा रही है जो गणतंत्र दिवस परेड राजपथ नई दिल्ली में शामिल हुई थी।
बिहार , न्यू इंडिया कॉम्पैन पूर्व स्टेट ब्रांड एम्बेसडर विश्वजीत कुमार ने भी अपने अनुभवों से लोगों को अवगत करवाया। शिविर के सफल आयोजन के लिए अतिथियों ने कार्यक्रम पदाधिकारियों- डॉ स्नेहलता कुसुम और अविनाश कुमार को बधाई दी। कुल मिलाकर- मैं नहीं आप और समाज के लिए जियेँ और मरें- के अपने सर्वोच्च आदर्श का संदेश देते हुए शिविर अपनी सफलता के साथ सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *