पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए पटना वीमेंस कॉलेज की होंनहार छात्रा सह जनरल सेक्रेटरी मून कुमारी और मगध महिला कॉलेज की श्वेतांगी प्रियदर्शी का चयन हुआ है इसके चयन होने पर पटना विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक सह विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान प्रोफेसर डॉ सहेली मेहता ,प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि ,कार्यक्रम पदाधिकारी , डॉ अमृता , डॉ शाहला रिहाना ,मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ नम्रता ,कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ खुशबू ,डॉ सुचिता अर्पण ,डॉ सुजाता ,आर डी सी रिटर्न्स दीपांजलि और सौम्या प्रकाश ने दोनों स्वयंसेविकाओं को बधाई दी है प्रोफेसर डॉ सुहेली ने बताया कि की इस बार देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार उत्तराखंड में प्री आर डी कैम्प का आयोजन 20 नवंबर से 29 नवंबर के बीच किया जा रहा है।
पटना विश्वविद्यालय से लगभग पचास स्वयंसेविकाओं ने विश्वविद्यालय स्तर में भाग लिया था जिसमे तीन चयन किया गया था जिसमे पटना वीमेन्स कॉलेज की मून कुमारी ,नैना बोस और मगध महिला कॉलेज से श्वेतांगी प्रियदर्शी का चयन हुआ था जिसमे राज्य स्तरीय टीम द्वारा प्री आर डी के दो का चयन हुआ हैं जिसमे पटना वीमेन्स कॉलेज की मून कुमारी और मगध महिला कॉलेज के श्वेतांगी प्रियदर्शी शामिल है दोनों को शुभकामनाएं आगे चलकर गणतंत्र दिवस परेड शामिल हो कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमृता ने बताया कि मून कुमारी वर्तमान में पटना वीमेंस कॉलेज की महासचिव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की सक्रिय स्वयंसेविका है और एन एस एस सभी कार्यक्रमो में सक्रिय भूमिका निभाती है l