मधुबनी: 27 अगस्त 2023 :: संदीप फाउंडेशन श्रीराम पॉलिटेक्निक के बैनर तले परिसर में अवस्थित नैना झा ऑडिटोरियम हॉल में आई० क्यू० ए० सी० प्रमुख प्रो० अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय नेशनल सेमिनार कार्यक्रम हाइब्रिड मोड में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ० धर्मेंद्र कुमार धीर, असिस्टेंट प्रोफेसर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, पटना एवं डॉ० संजीव कुमार मल्लिक असिस्टेंट प्रोफेसर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पटना के थे। ज्ञात हो कि यह सेमिनार शुक्रवार को ही शुरू किया गया था ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथि एवं सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
रिसोर्स पर्सन एवं माननीय अतिथियों का स्वागत मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, अंगवस्त्र, डायरी एवं मॉडल देकर सभी विभाग प्रमुख के द्वारा प्रदान कर किया गया । स्वागत संभाषण डॉ० बी०एन०त्रिपाठी के द्वारा किया गया। अतिथि सत्कार करते हुए विभाग के प्रिंसिपल एवं सभी विभागाध्यक्ष इस दो दिवसीय नेशनल सेमिनार की आधिकारिक घोषणा की। संदीप फाउंडेशन के संबंध में डॉ०अभिषेक कुमार ठाकुर ने बताया ।
प्रथम दिवस के कार्यक्रम दो सत्र में रखा गया था, प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता डॉ० धीरेंद्र कुमार धीर एवं द्वितीय सत्र के प्रमुख वक्ता डॉ० एम० भी० के ०श्रीनिवास राव थे। मंच संचालन प्रो० निधि झा और समापन भाषण प्रो०अजय कुमार ने किया । द्वितीय दिवस में स्वागत भाषण प्रो० चन्द्र प्रकाश ने किया । उसके बाद मुख्य वक्ता मंच पर आए । समापन कार्यक्रम में प्राचार्य एवं सभी विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया एवं डॉ० शलेन्द्र कुमार झा ने सभी का धन्यवाद किया ।
कार्यक्रम में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिए । इसके साथ ही कार्यक्रमाध्यक्ष के निर्देशानुसार मंच संचालिका ने कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा कर दी ।